पुराने पर्दों को फेंकने की बजाय उनका इन तरीकों से करें दोबारा इस्तेमाल
पर्दें न सिर्फ तेज धूप से बचाते हैं बल्कि घर को सजाने में भी अहम भूमिका निभाते हैं। लेकिन एक समय ऐसा भी आता है जब पर्दे पुराने नजर आने लगते हैं जिसके कारण उनका इस्तेमाल करने का मन नहीं करता। ऐसे में सवाल यह उठता है कि इनका क्या किया जाए? अगर आप अपने पुराने पर्दों को नए तरीके से इस्तेमाल करना चाहते हैं तो कुछ आसान तरीकों से उनका बेहतर इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानें कैसे।
पुराने पर्दों से अपने बेड को दें नया आकार
अगर आपके पर्दे पुराने हो गए हैं तो ऐसे में आप उनकी मदद से अपने बेड को एक नया आकार दे सकते हैं। बस आप सीलिंग पर एक रॉड लगाएं और पर्दों को एक बेड कैनॉपि के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं अगर आपके पास रंग-बिरंगे पर्दे हैं तो ऐसे में आप उन पर्दों को आपस में जोड़कर अपने बेड के लिए बेडशीट और कुशन कवर तैयार कर सकते हैं।
पुराने पर्दों से तैयार करें अपनी डाइनिंग टेबल के लिए रनर
अगर डाइनिंग टेबल पर टेबल रनर रखे जाएं तो उससे घर की सजावट में चार-चांद लग जाते हैं। वैसे तो मार्केट में आपको कई तरह के टेबल रनर आसानी से मिल जाएंगे लेकिन अगर आप पुराने पर्दों को बदल रहे हैं तो उन्हें टेबल रनर के रूप में जरूर इस्तेमाल करें। दरअसल इनकी मोटाई भी टेबल रनर जितनी ही होती है इसलिए आप इन्हें बतौर टेबल रनर आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।
पुराने पर्दों से बनाएं एप्रन
पुराने पर्दों का इस्तेमाल एप्रन के रूप में भी किया जा सकता है। बस इसके लिए पहले एक पर्दा लें और एप्रन के आकार में काट लें। अब इसे कोनों से स्टिच कर लें। इसके बाद आप बचे हुए एप्रन के कपड़े से तीन स्ट्रिप काटें। इसके बाद आप दो स्ट्रिप को कमर की तरफ से दोनों तरफ से स्टिच करें और एक बची हुई स्ट्रिप से आप गले का डिजाइन बनाएं। बस ऐसे तैयार हो जाएगा आपका एप्रन।
पुराने पर्दों की मदद से अपने महंगे कपड़ों को रखे सुरक्षित
बहुत से महंगे कपड़े जैसे कि सिल्क और मलमल के कपड़ों में मेटल हैंगर से दाग लग जाते हैं जिसकी वजह से कपड़ों की खूबसूरती कम हो जाती है। ऐसे में अगर आप अपने कपड़ों को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो मेटल हैंगर को पुराने पर्दों से कवर कर सकते हैं। इससे न सिर्फ आपके हैंगर्स की खूबसूरती बढ़ेगी बल्कि आपके सारे महंगे कपड़ों को भी कोई नुकसान नहीं होगा।