कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा की पत्नी ने कम किया वजन, फोटो देखकर चौंक जाएँगे आप
क्या है खबर?
आज के समय में पूरी दुनिया में सबसे ज़्यादा लोग मोटापे की समस्या से पीड़ित हैं। मोटापा न केवल आपकी पर्सनालिटी को ख़राब करता है, बल्कि कई बीमारियों की वजह भी बनता है।
वजन कम करने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय अपनाते हैं, लेकिन कम ही लोगों को इसमें सफलता मिलती है।
आज हम आपको कोरियोग्राफर और निर्देशक रेमो डिसूजा की पत्नी लिजेल डिसूजा के वजन कम करने की यात्रा के बारे में बताने जा रहे हैं।
सोशल मीडिया
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं फोटो
आपने वो कहावत तो सुनी होगी कि 'जहाँ चाह है, वहाँ राह है।" यह कहवात लिजेल के ऊपर बिलकुल फिट बैठती है।
दरअसल, दो साल पहले वजन कम करने की यात्रा शुरू करने वाली लिजेल अब पूरी तरह से बदल चुकी हैं। आज वो दूसरों को भी वजन कम करने के लिए प्रेरित कर रही हैं।
लिजेल की पहले और अब की फ़िटनेस देखकर यक़ीनन आप हैरान हो जाएँगे। इस समय उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
इंस्टाग्राम पोस्ट
वजन कम करने के बाद लिजेल
प्रक्रिया
वजन कम करने के दौरान बदला उनका दृष्टिकोण
लिजेल ने अपने वजन कम करने की यात्रा के बारे में बताने के लिए कई वीडियो और फोटो भी शेयर की हैं
उन्होंने यह स्वीकार किया कि इस कठिन प्रक्रिया के दौरान उनका दृष्टिकोण बदला और उन्होंने अपना संकल्प नहीं बदला।
हाल ही में लिजेल ने वजन कम करने के बाद कई पोस्ट शेयर किए। उन्होंने पति रेमो, ट्रेनर परवीन नायर और बेटों गेब्रियल डिसूजा और एडोनिस डिसूजा को हर समय प्रोत्साहित करने के लिए धन्यवाद भी दिया।
इंस्टाग्राम पोस्ट
वजन कम करने की प्रक्रिया के दौरान लिजेल
सफ़र
काफ़ी मेहनत और रोमांच से भरा हुआ था लिजेल का सफ़र
लिजेल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कोलाज शेयर करते हुए अपने वजन घटाने के सफ़र के बारे में बताया।
उन्होंने अपने ट्रेनर परवीन को शुक्रिया कहते हुए लिखा कि तुम्हारे बिना यह मुमकिन नहीं था, लेकिन अभी आधा सफ़र बाक़ी है।
इसके साथ ही लिजेल ने अपने पति रेमो को धन्यवाद कहते हुए लिखा कि इस दौरान तुमने मेरे नख़रे और मूड स्विंग्स को झेला।
लिजेल का यह सफ़र काफ़ी मेहनत और रोमांच से भरा हुआ था।
आभार
दोस्तों और समर्थकों का भी किया धन्यवाद
दोनों बेटों का भी शुक्रिया अदा करते हुए लिजेल ने लिखा, 'तुमने हमेशा मुझे प्रोत्साहित किया और मुझसे प्यार किया, जबकि तुम लोग कहते हो कि मैं 16 साल की लड़की की तरह व्यवहार करती हूँ और बच्ची बन जाती हूँ।'
साथ ही उन्होंने लिखा, 'मेरे दोस्त और समर्थकों ने मेरा बहुत साथ दिया। आप मुझसे कुछ भी पूछ सकते हैं, मैं आपकी पूरी मदद करने की कोशिश करूँगी। लव यू, मैं फोटो पोस्ट करती रहूँगी। मुझे सपोर्ट करते रहें।'
ख़ुशी
पत्नी के बदलाव से काफ़ी ख़ुश हैं रेमो
रेमो भी अपनी पत्नी लिजेल के इस बदलाव से काफ़ी ख़ुश हैं और उन पर गर्व महसूस कर रहे हैं।
कुछ समय पहले रेमो ने इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी के साथ एक फोटो शेयर की थी, जिसमें उन्होंने लिजेल की एक पुरानी और नई फोटो थी।
पहली फोटो में लिजेल काफ़ी मोटी दिख रही हैं, जबकि दूसरी फोटो में उनके चेहरे और शरीर का फैट काफ़ी कम दिखाई दे रहा है।
इंस्टाग्राम पोस्ट