कभी भी चेहरे पर न लगाएं बॉडी लोशन, खड़ी कर सकता है ये समस्याएं
क्या है खबर?
बहुत से लोग त्वचा के रूखेपन को दूर करने के लिए मॉइस्चराइजर की तरह बॉडी लोशन को भी चेहरे पर इस्तेमाल कर लेते हैं।
अगर आप भी ऐसा करते हैं तो आज ही चेहरे पर बॉडी लोशन लगाना बंद कर दीजिए क्योंकि ऐसा करके आप अपने चेहरे को नुकसान पहुंचा रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कि बॉडी लोशन का चेहरे पर इस्तेमाल क्यों नहीं करना चाहिए।
#1
चेहरे की त्वचा होती है नाजुक
इस बात से तो हर कोई वाकिफ है कि चेहरे की त्वचा शरीर के बाकी हिस्सों की तुलना में बहुत नाजुक होती है।
दरअसल, शरीर की त्वचा अधिक मोटी होती है और इसलिए शरीर को ऐसे उत्पादों की आवश्यकता होती है जिनमें मॉइस्चराइजर की तुलना में कहीं ज्यादा क्रीम हो, जैसे कि बॉडी लोशन।
यही कारण है कि आपको इसे चेहरे पर नहीं लगाना चाहिए क्योंकि इसे चेहरे के लिए नहीं बनाया जाता है।
#2
रोम छिद्रों को कर देता है बंद
स्किन केयर के तौर पर इस्तेमाल होने वाले बॉडी लोशन में अधिक क्रीम होती है। अगर इसे चेहरे पर लगाया जाता है तो चेहरा इसे ठीक तरह से अवशोषित नहीं कर पाता और यह धूल और गंदगी को भी आकर्षित करता है।
इतना ही नहीं इससे आपके चेहरे के रोम छिद्र भी बंद हो जाएंगे जिसके कारण आपको कील-मुंहासे और न जाने कितनी तरह की त्वचा संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।
#3
हो सकती है एलर्जी
इसके अलावा बॉडी लोशन कभी-कभी आपके चेहरे की नाजुक त्वचा पर एलर्जी का कारण भू बन सकता है।
दरअसल, बॉडी लोशन में मौजूद केमिकल और अन्य सामग्रियां आपके चेहरे की त्वचा के लिए अधिक कठोर हो सकती हैं और इससे आपको एलर्जी और दाने आदि की समस्या हो सकती है। इसलिए बेहतर होगा अगर आप बॉडी लोशन को इसे अपने चेहरे से दूर ही रखें।
#4
कई त्वचा संबंधित समस्याओं का करना पड़ता है सामना
क्या आपको मालूम है कि फेस मॉइस्चराइजर की अपेक्षा बॉडी लोशन में आर्टिफिशियल सुगंध और रंगों का अधिक इस्तेमाल किया जाता है।
इसलिए जब आप इसे अपने चेहरे पर लगाते हैं तो ये केमिकल्स आपकी त्वचा को बहुत नुकसान पहुंचा सकते हैं और जलन और त्वचा लाल होने का कारण भी बन सकते हैं। अगर इन समस्याओं से बचना है तो अपने कोमल चेहरे पर बॉडी लोशन लगाने की गलती न करें।