LOADING...
बुजुर्गों के लिए कुत्ता पालना हो सकता है बेहतरीन निर्णय, जानिए इससे होने वाले फायदे
बुजुर्गों के लिए कुत्ता पालने के फायदे

बुजुर्गों के लिए कुत्ता पालना हो सकता है बेहतरीन निर्णय, जानिए इससे होने वाले फायदे

लेखन सयाली
Jan 29, 2026
12:34 pm

क्या है खबर?

पालतू कुत्ते जीवन में खुशियां लाते हैं और परिवार का सदस्य बन जाते हैं। खासकर बुजुर्गों के लिए वे एक सहारा बन जाते हैं, जो उन्हें अकेला महसूस नहीं करने देते। कुत्ते के साथ समय बिताने से बुजुर्गों की मानसिक और शारीरिक सेहत में सुधार हो सकता है। इस लेख में हम जानेंगे कि कैसे एक पालतू कुत्ता बुजुर्गों के जीवन को खुशहाल बना सकता है और उन्हें अकेलेपन से दूर रख सकता है।

#1

मानसिक सेहत में सुधार

कुत्ता पालने से बुजुर्गों की मानसिक सेहत बेहतर हो सकती है। जब बुजुर्ग अकेले होते हैं तो उन्हें अक्सर उदासी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में कुत्ते के रूप में उन्हें एक साथी मिल जाता है और उनका मनोबल बढ़ता है। कुत्ते के साथ खेलना, उसे टहलाना और उसकी देखभाल करना बुजुर्गों के लिए एक अच्छी एक्सरसाइज भी है। इससे वे सक्रीय रहते हैं और मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ रहते हैं।

#2

शारीरिक सक्रियता में बढ़ोतरी

कुत्ता रखने से बुजुर्गों की शारीरिक सक्रियता पहले से काफी बढ़ जाती है। रोजाना कुत्ते को टहलाना या उसके साथ खेलना बुजुर्गों के लिए एक अच्छी एक्सरसाइज साबित हो सकती है। इसकी मदद से उनका शरीर सक्रिय रहता है और उनके हाथ-पैर भी मजबूत रहते हैं। कुत्ते के साथ समय बिताने से बुजुर्गों की मांसपेशियां मजबूत होती हैं और उनका वजन संतुलन में रहता है। इससे वे ज्यादा ऊर्जा महसूस करते हैं और उनकी दिनचर्या में उत्साह बना रहता है।

Advertisement

#3

सामाजिक मेलजोल 

जो बुजुर्ग कुत्ता पालते हैं, उनका सामाजिक जीवन काफी बेहतर हो जाता है। पार्क में कुत्ते को घुमाने जाते समय अन्य लोगों से मिलना-जुलना होता है, जिससे उनकी सामाजिक जिंदगी में रौनक आती है। साथ ही अन्य कुत्तों के मालिकों से भी मुलाकात होती है, जो थोड़े समय में दोस्त बन जाते हैं। इसके बाद आप अकेले नहीं, बल्कि उन दोस्तों के साथ कुत्तों को टहलाने जा सकते हैं और संबंध मजबूत कर सकते हैं।

Advertisement

#4

बचाव और सुरक्षा

बुजुर्गों का शरीर उम्र के साथ कमजोर होता जाता है और वे खुद की सुरक्षा कर पाने में असमर्थ हो जाते हैं। ऐसे में अगर वे कुत्ता पालेंगे तो उन्हें बचाव और सुरक्षा भी मिलेगी। कुत्ते बेहद वफादार होते हैं और अपने मालिक के प्रति बहुत रक्षात्मक होते हैं। उन्हें थोड़ा-सा भी खतरा महसूस होने पर वे बचाव के लिए आगे आते हैं और परेशान करने वाले पर अटैक कर देते हैं। कुत्ते आपके घर की अच्छी सुरक्षा करेंगे।

Advertisement