रक्षाबंधन के लिए महिलाएं चुन सकती हैं ये 5 आउटफिट, लगेंगी बहुत खूबसूरत
क्या है खबर?
भाई-बहन के रिश्ते और प्यार का जश्न मनाने वाला रक्षाबंधन का त्योहार अब बस आने ही वाला है। इस बार यह 30 अगस्त को है।
हालांकि, अवसर चाहें जो भी हो महिलाएं उसे लेकर जितना उत्सुक रहती है, उतना ही आउटफिट को लेकर चिंतित भी।
अगर आप भी इसे लेकर सोच-विचार कर रही हैं तो आइए आज हम आपको रक्षाबंधन के लिए 5 आउटफिट आइडिया और उन्हें स्टाइल करने के तरीके बताते हैं।
#1
अनारकली सूट लगेगा बहुत खूब
सबसे अच्छे रक्षाबंधन आउटफिट में से एक फ्लोर-लेंथ अनारकली सूट आपको क्लासिक और खूबसूरत लुक देने में मदद कर सकता है।
सबसे अच्छी बात है कि यह आउटफिट हर तरह की बॉडी शेप पर सूट करती है, चाहे वह अंगरखा टाइप हो या स्ट्रेट कट वाला सूट।
आप रक्षाबंधन के लिए हल्की कढ़ाई वाला अनारकली सूट खरीद सकती हैं और उसे गोल्डन झुमकों और खुले बालों के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
#2
शरारा सेट भी लगेगा बढ़िया
रक्षाबंधन के लिए हल्के और खूबसूरत आउटफिट के लिए शरारा सेट भी एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। इसमें जरी और रेशम की बारीक कढ़ाई होती है, जो बेहद सुंदर लगती है।
इस सेट में आपको लंबे या छोटे टॉप के साथ ए-लाइन या स्ट्रेट शरारा पैंट मिलेगा।
इसके साथ आप चाहें तो दुपट्टे का इस्तेमाल करें या फिर लंबे श्रग या जैकेट के साथ इसे पहनें।
इस लुक को गोल्डन झुमके या ऑक्सीडाइज ज्वेलरी के साथ स्टाइल करें।
#3
एलिगेंट लुक के लिए चुनें सिल्क साड़ी
अगर आप त्योहारों पर साड़ी पहनना ज्यादा पसंद करती हैं तो इस रक्षाबंधन पर सिल्क साड़ी को चुनें। यह आपको क्लासिक और एलिगेंट लुक दे सकती है।
आप चाहें तो अपने फेस्टिव लुक को निखारने के लिए बनारसी या शिफॉन जैसी कई साड़ियां ट्राई कर सकती हैं।
साथ ही अपने साड़ी लुक के साथ हल्की ज्वैलरी पहनें और हेयर स्टाइल के तौर पर मैसी बन बनाएं। इसके अतिरिक्त हाथों में साड़ी की मैचिंग की चूड़ियां भी जरूर पहनें।
#4
पटियाला सूट-सलवार में भी लगेंगी बढ़िया
रक्षाबंधन के लिए एक पारंपरिक लुक अपनाने के लिए जरी वाला पटियाला सूट-सलवार भी एक बेहतरीन विकल्प है।
इस आउटफिट के साथ ऑक्सीडाइज ज्वेलरी पहनें और बालों में परानधा जरूर लगाएं। इससे आपकी खूबसूरती में चार-चांद लग जाएंगे।
इसके अलावा इस आउटफिट में रक्षाबंधन का पूरा दिन निकालना भी बहुत आसान हो जाएगा।
आप चाहें तो इस अवसर के लिए स्ट्रेट कुर्ता सेट भी चुन सकती हैं।
#5
एथनिक जंपसूट से मिलेगा इंडो-वेस्टर्न लुक
अगर आप हर बार रक्षाबंधन के मौके पर ट्रेडिशनल लुक लेती हैं और इस साल कुछ अलग ट्राई करने की सोच रही हैं तो इंडो-वेस्टर्न लुक कैरी करें।
इसके लिए आप ब्रॉयडरी वर्क वाला एथनिक जंपसूट चुन सकती हैं, यह बहुत फैशनेबल लगता है।
इस आउटफिट में न्यूड या फिर हल्के रंगों को चुनें क्योंकि ये दिखने में बेहद सुंदर लगते हैं।
इसके साथ मैचिंग इयररिंग पहनकर और बालों को कर्ल करके अपने लुक को पूरा करें।