नए साल के मौके पर इन तरीकों से करें घर की सजावट, कोना-कोना लगेगा खूबसूरत
दिसंबर आते ही जोरों-शोरों से नए साल की तैयारियां शुरू हो जाती हैं। इस त्योहार पर लोग पार्टियों का आयोजन करते हैं और अपने प्रियजनों के साथ मिलकर जश्न मनाते हैं। अगर आप नए साल का स्वागत करने के लिए पार्टी आयोजित कर रहे हैं तो घर को सजाना न भूलें। नए साल के मौके पर घर की सजावट करने के लिए ये 5 टिप्स अपनाएं। इनके जरिए आपका घर बेहद खूबसूरत लगेगा और जश्न का मजा दोगुना हो जाएगा।
पेड़-पौधों और फूलों का प्रयोग करें
अगर आप नए साल पर सबसे अलग तरीके से अपना घर सजाना चाहते हैं तो पेड़-पौधों और फूलों का इस्तेमाल करें। अपने घर के किसी कोने में क्रिसमस ट्री लगाएं और उसे झालर, सितारों और रंग-बिरंगी चीजों से सजाएं। इसके अलावा, गुलदस्तों में सूरजमुखी, गुलाब या लिली आदि जैसे फूल लगाएं, जिनके जरिए आपका घर महक उठेगा। सूखी लकड़ियों, पाइन कोन और पत्तियों का इस्तेमाल करके आप लटकनें भी तैयार कर सकते हैं।
दीवारों पर बैलून लगाएं
नए साल पर अपने घर की सजावट करते समय बैलून लगाना बिलकुल न भूलें। घर की दीवारों पर एक दूसरे से मेल खाते हुए रंगों वाले बैलून लगाएं और कुछ बैलून जमीन पर भी बिखेर दें। इसके अलावा, आप 2025 वाला बैलून भी खरीद सकते हैं, जो बेहद आकर्षक नजर आता है। इन दिनों बाजार में नए साल की शुभकामनाएं देने वाले और लाइट वाले बैलून भी मिलते हैं, जिन्हें आप घर में लगा सकते हैं।
फेरी लाइट लगाना न भूलें
किसी भी पार्टी की सजावट बिना फेरी लाइट यानि झालरों के अधूरी मानी जाती है। नए साल पर अपने घर को सजाने के लिए घर के बाहर और अंदर फेरी लाइट लगाएं। इस खास मौके पर आपको गोल्डन रंग वाली लाइट लगानी चाहिए, जिनके जरिए आपका घर जगमगा उठेगा। इसके अलावा, घर के कोनों और मेज आदि पर मोमबत्तियां जलाएं और फोकस लाइट का भी इस्तेमाल करें। नए साल पर शानदार पार्टी आयोजित करने के लिए ये 5 तरीके अपनाएं।
फोटो बूथ जरूर बनाएं
आप नए साल की पार्टी को शानदार बनाने के लिए घर पर एक फोटो बूथ बना सकते हैं। यह ऐसा स्थान होता है, जिसे अच्छी तरह सजाया जाता है और जहां खड़े होकर लोग तस्वीरें ले सकते हैं। दीवार पर गोल्डन रंग का पर्दा लगाएं और उसपर बैलून चिपका दें। अब दफ्ती की मदद से एक बड़ा फ्रेम तैयार करें और उसे नए साल की थीम पर सजाएं। आपके मेहमान इस फ्रेम के आगे खड़े होकर मजेदार तस्वीरें खींच सकेंगे।
हाथों से बना सजावट का सामान लगेगा आकर्षक
अपनी नए साल की पार्टी में अपना व्यक्तिगत स्पर्श जोड़ने के लिए हाथों से सजावट का सामान बनाएं। आप रंग-बिरंगे कागज की मदद से नए साल की शुभकामनाएं देने वाला संदेश बना सकते हैं। इसके अलावा, मोमबत्ती रखने वाला स्टैंड, नकली क्रिसमस ट्री, फूल और झालरें बनाएं। हाथों से बने आभूषण और मोजे आदि आपकी पार्टी की शोभा बढ़ा देंगे और घर को भी शानदार दिखाएंगे। नए साल पर आप इन जगहों की यात्रा की योजना बना सकते हैं।