मातृ दिवस: आपके पास नहीं है सजने-संवारने का समय? नई मां इस तरह करें अपना मेकअप
क्या है खबर?
11 मई को दुनियाभर में मातृ दिवस मनाया जा रहा है, जो मां को शुक्रिया कहने का मौका है। मां हमें दुनिया में लाकर सबसे बड़ा तोहफा देती हैं, लेकिन खुद के लिए समय नहीं निकाल पाती हैं।
नई मां का सारा समय बच्चे की देखभाल करने में ही गुजर जाता है और सजना-संवारना तो उनके लिए नामुमकिन-सा हो जाता है।
हालांकि, अगर आप इन मेकअप टिप्स के जरिए सजेंगी तो कम समय में भी आपको आकर्षक लुक मिल जाएगा।
#1
कंसीलर से दाग-धब्बे छुपाएं
बच्चे रातभर जागते हैं और दिनभर सोते हैं, इस कारण मां की नींद पूरी नहीं होती है। ऐसे में उनकी आखों के नीचे काले घेरे आ जाते हैं।
आप बाहर जाते समय इन दागों को छुपाने के लिए कंसीलर का इस्तेमाल कर सकती हैं। अपनी रंगत से मेल खाता हुआ कंसीलर लेकर पूरे चेहरे पर लगाएं और थोड़ा हल्का कंसीलर आखों के नीचे लगाएं।
इससे आखों के काले घेरे छुप जाएंगे और आपको कवरेज भी मिल जाएगी।
#2
लिपस्टिक से चेहरे की रौनक बढ़ाएं
लाल या गुलाबी जैसे जीवंत रंगों वाली लिपस्टिक चेहरे की रौनक को बढ़ा देती है। अगर आपके पास बिलकुल भी समय न हो तो आप केवल लिपस्टिक लगाकर भी बाहर जा सकती हैं।
होंठों पर लगाने के बाद थोड़ी-सी लिपस्टिक को अपने गलों पर लगाकर रगड़ लें। साथ ही, गुलाबी रंग की लिपस्टिक को आखों पर भी लगा लें।
इससे एक ही उत्पाद के जरिए आपके गाल, होंठ और आखें, तीनों चमक जाएंगी।
#3
सनस्क्रीन लगाना न भूलें
घर से बाहर निकलते समय आपको अपनी त्वचा की देखभाल पर ध्यान देना बिलकुल नहीं भूलना चाहिए। इसके लिए एक लाइट वेट सनस्क्रीन खरीदकर रख लें, जिसे लगाकर आप सूरज की किरणों से सुरक्षित रह सकेंगी।
नई मां के लिए सनस्क्रीन स्टिक खरीदना ज्यादा सहूलियत भरा होता है, जिसे आप मेकअप के ऊपर भी आसानी से लगा सकती हैं।
इन दिनों बाजार में सनस्क्रीन स्प्रे भी मिलते हैं, जिन्हें केवल शरीर पर छिड़कना होता है।
#4
कॉम्पैक्ट पाउडर से पसीना रोकें
घर के काम करते-करते और बच्चे को संभालने-संभालते मां को पसीना आने लगता है। इसके कारण चेहरा मुरझाया हुआ दिखने लगता है और उसकी रौनक कम हो जाती है।
ऐसे में आपको पसीना दूर करने के लिए एक अच्छी गुणवत्ता वाला कॉम्पैक्ट पाउडर इस्तेमाल करना चाहिए। यह उत्पाद चेहरे के निखार को बढ़ाने और उसे गोरा दिखने में भी मदद करता है।
इस उत्पाद को लगाना बिलकुल भी मुश्किल नहीं होता है।
#5
मस्कारा से आखों की थकान छुपाएं
नींद की कमी से आखें सोई-सोई नजर आने लगती हैं। उन्हें बड़ा और सुंदर दिखने के लिए आपको मस्कारा लगाना चाहिए।
इसकी मदद से आखों की थकान को छुपाना संभव हो सकेगा और पलकें भी बड़ी दिखाई देने लगेंगी। अगर आपके पास थोड़ा ज्यादा समय हो तो आप सुंदरता बढ़ाने के लिए आई लाइनर और काजल भी लगा सकती हैं।
इन उत्पादों की मदद से संपूर्ण लुक निखर जाता है और चेहरा जवान नजर आता है।