Page Loader
इटली के पेंटर कारवागियो ने कला जगत में दिए अहम योगदान, ये हैं उनकी मशहूर कलाकृतियां

इटली के पेंटर कारवागियो ने कला जगत में दिए अहम योगदान, ये हैं उनकी मशहूर कलाकृतियां

लेखन सयाली
May 26, 2025
04:05 pm

क्या है खबर?

इटली ने दुनिया को लियोनार्डो दा विंची जैसे कई महान पेंटर दिए, जिनमें कारवागियो का नाम सबसे ऊपर लिया जाता है। माइकल एंजेलो मेरिसी दा कारवागियो रोम के निवासी थे, जिनकी पेंटिंग की शैली बेहद अनोखी हुआ करती थी। वह रंगों और ब्रश की मदद से कैनवास पर प्रकाश और छाया वाले प्रभाव बनाया करते थे, जिसे चियारोस्कोरो तकनीक कहा जाता है। उनकी ये 4 खूबसूरत पेंटिंग सबसे ज्यादा मशहूर हुई थीं।

#1

जूडिथ बीहेडिंग होलोफर्नेस

कारवागियो ने अपने करियर के दौरान एक बेहद विचिलित करने वाली और बोल्ड पेंटिंग बनाई थी। इसका नाम 'जूडिथ बीहेडिंग होलोफर्नेस' रखा गया था और यह बिलकुल असली दिखाई देती है। यह चित्र उस क्षण को दर्शाता है जब जूडिथ ने अपने अपमान का बदला लेने के लिए असीरियन जनरल होलोफर्नेस की हत्या कर दी थी। इसमें जूडिथ और उसकी नौकरानी होलोफर्नेस का गला काटते नजर आते हैं और उनके हाव-भाव कठोर और गुस्से से भरे हुए दिखते हैं।

#2

द कालिंग ऑफ सेंट मैथ्यू

कारवागियो की सबसे खूबसूरत रचना है 'द कॉलिंग ऑफ सेंट मैथ्यू', जो बाइबिल से जुड़ी पेंटिंग है। यह उस पल को चित्रित करती है जब यीशु मसीह मैथ्यू को अपना शिष्य बनाने के लिए अपने पास बुलाते हैं। इस पेंटिंग में प्रकाश को इस तरह से पेंट किया गया है कि वह बिलकुल असली जैसा दिखाई देता है। मैथ्यू पर एक चमकदार रोशनी पड़ती नजर आती है, जो आस-पास के लोगों के बीच उन्हें अहम दिखाती है।

#3

मेडुसा

ग्रीक पौराणिक कथाओं में मेडुसा का जिक्र होता है, जिनके सिर पर बालों की जगह सांप रेंगते हैं। उन्हें एक श्राप मिला था कि वह जिस भी मर्द की ओर देखेंगी, वह पत्थर बन जाएगा। कारवागियो ने भी उनकी पेंटिंग बनाई थी, जो बेहद डरावनी दिखती है। पेंटिंग में उनका सिर कटा हुआ है और चेहरे पर एक भयानक भाव है। मेडुसा की आखें डरावनी लगती हैं और इस चित्र को देखकर उनके दर्द को महसूस किया जा सकता है।

#4

द यंग सिक बच्चुस

सभी अन्य कलाकारों की तरह कारवागियो ने भी कई सेल्फ पोर्ट्रेट बनाई थीं। इनमें से एक ने सभी के दिल में जगह बनाई, जिसका नाम 'द यंग सिक बच्चुस' है। यह कारवागियो द्वारा बनाई गई पहली सेल्फ पोर्ट्रेट थी, जिसे उन्होंने एक बीमारी से उभरने के बाद बनाया था। इसमें उनका शरीर पीला नजर आता है, होंठ सूखे हुए दिखते हैं ओर शरीर कमजोर लगता है। साथ ही इस पेंटिंग में कारवागियो युवा भी दिखाई देते हैं।