इन तरीकों से न लगाएं मॉइश्चराइजर, त्वचा को पहुंच सकता है नुकसान

मॉइश्चराइजिंग नियमित तौर पर की जाने वाली स्किन केयर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। हालांकि कुछ लोग अनजाने में मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करते वक्त गलतियां कर बैठते हैं और उन्हें इसके बारे में पता भी नहीं चलता। ये गलतियां त्वचा को काफी नुकसान पहुंचा सकती हैं। इसलिए आज हम आपको मॉइश्चराइजर से संबंधित ऐसी ही कुछ गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके स्किन केयर रूटीन पर भारी पड़ सकती हैं। चलिए फिर जानते हैं।
इस बात में कोई दो राय नहीं है कि किसी भी प्रोडक्ट का आपको वास्तविक लाभ तभी होता है जब आप सही प्रोडक्ट का चयन करते हैं। यह नियम मॉइश्चराइजर पर भी लागू होता है। इसलिए अगर आप सिर्फ किसी विज्ञापन को देखकर या दूसरों के कहने पर मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपको लाभ कम और नुकसान अधिक होगा। हमेशा अपनी त्वचा के प्रकार और मौसम को ध्यान में रखकर मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए।
आमतौर पर बहुत से लोग सोचते हैं कि त्वचा पर मॉइश्चराइज लगाते वक्त हल्की मालिश की जाए तो इससे रक्त परिसंचरण बढ़ सकता है। हालांकि मॉइश्चराइजिंग का यह तरीका वास्तव में गलत है। इसका इस्तेमाल करते वक्त आपको बेहद हल्के हाथों से इसे सर्कुलर मोशन में लगाना चाहिए। त्वचा पर प्रेशर को कंट्रोल करने के लिए आप रिंग फिंगर या फिर स्मॉल फिंगर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
कई बार कुछ लोग इतनी जल्दी में होते हैं कि वे मॉइश्चराइजर लगाने के तुरंत बाद अन्य मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल त्वचा पर करने लग जाते हैं। लेकिन ऐसा करने से त्वचा पर मॉइश्चराइजर लगाने का फायदा नहीं होता। इसलिए कभी भी मॉइश्चराइजिंग के तुरंत बाद मेकअप करने से बचें। सबसे पहले अपनी त्वचा पर मॉइश्चराइजर और लोशन का इस्तेमाल करें। फिर कुछ देर रूककर अन्य मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें।
आमतौर पर बहुत से लोग अपने चेहरे पर मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करते हैं और उसे गर्दन पर लगाना भूल जाते हैं जो कि मॉइश्चराइजर से जुड़ी गलतियों में से एक है। दरअसल, गर्दन पर आपके चेहरे से पहले और जल्दी एजिंग के संकेत नजर आते हैं। इसलिए अपने चेहरे के साथ-साथ हमेशा गर्दन पर भी मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल जरूर करें ताकि गर्दन की त्वचा भी अच्छी बनी रहे।