सर्दियों में स्टाइलिश दिखने के लिए पुरुष जरूर अपनाएं ये 5 फैशन टिप्स
सर्दियों में दोस्तों के साथ कहीं बाहर जाना हो या किसी शादी समारोह में, हर कोई स्मार्ट और स्टाइलिश दिखना पसंद करता है। लड़कियों के लिए तो हर मौसम के लिए ढेर सारे फैशन टिप्स मौजूद हैं, लेकिन सर्दी में पुरुषों के लिए स्टाइलिश दिखना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। आइए आज हम आपको ऐसे मौसम में पुरुषों के लिए आरमदायक और ट्रेंडी रहने के लिए पांच बेहतरीन फैशन टिप्स के बारे में बताते हैं।
हाई नेक स्वेटर
हाई नेक स्वेटर यानी बंद गले वाले स्वेटर न केवल दिखने में अच्छी लगती हैं बल्कि आपको गर्दन तक गरम भी रखती हैं। आप चाहें तो हाई नेक स्वेटर को ऐसे ही पहनें या इससे एक ओवरकोट के साथ कैरी करें। दोनों ही तरीकों से यह आपको बेहद स्टाइलिश और स्मार्ट दिखने में मदद करता है। आप इसे कैजुअल और प्रोफेशनल दोनों तरह के आउटफिट्स के साथ कैरी कर सकते हैं।
ओवरसाइज्ड आउटफिट्स
बैगी कपड़े वापस से फैशन में आए थे, जो अभी तक ट्रेंड में और पहले से ज्यादा चलन में हैं। अगर आपने अभी तक बड़े साइज के कपड़े नहीं पहनें हैं तो उन्हें इस सर्दी के मौसम में जरूर ट्राई करें। इससे आप ठंड में गरम महसूस तो करेंगे ही साथ ही स्मार्ट भी दिखेंगे। इसके लिए आप एक ओवरसाइज्ड जैकेट या ऊनी ओवरकोट पहनें। आप इन्हें पर्सनल या कैजुअल गेटअप के लिए पहन सकते हैं।
ट्रेडिशनल लुक के लिए शॉल का करें इस्तेमाल
बहुत लोग ऐसा मानते हैं कि शॉल को कैरी करना बहुत बोरिंग और खराब है, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। सर्दी के मौसम में ट्रेडिशनल लुक के साथ शॉल एक बेहतरीन विकल्प है। आप कंधे पर एक तरफ से शॉल लपेटें और इसे आधा लटका रहने दें। ध्यान दें कि आपने शॉल से खुद को अच्छे तरीके से ढका हुआ है, जो आपके स्टाइल में क्लासी और एलिगेंट लुक दे रहा हो।
पैरों में बूट्स को कैरी करें
सर्दियों में पैरों को गरम रखने और स्टाइलिश दिखने के लिए बूट्स सबसे बढ़िया और शानदार विकल्प है। इन बूट्स को आप ट्रेडिशनल के अलावा किसी भी आउटफिट के साथ कैरी कर सकते हैं। यह जींस और ट्राउजर दोनों के साथ स्टाइलिश दिखेगा। इसके लिए जरूरी है कि आप अपने बूट्स को साफ और सुरक्षित रखें ताकि आप उन्हें कई दिनों तक इस्तेमाल कर सकें।
स्कार्फ और कैप का करें इस्तेमाल
हाथ के दस्ताने से लेकर कैप और स्कार्फ से लेकर स्टोल, यह सभी छोटी-छोटी चीजें आपको एक अच्छा और बेहतरीन लुक देने में मदद कर सकता है। अगर आप सर्दी में पहनने के लिए कैप खरीद रहें हैं तो इसके स्टाइल और रंग को ऐसा चुनें जो आपके चेहरे पर अच्छा लगें। इसी तरह स्कार्फ चुनते समय सुनिश्चित करें कि इसकी स्टाइल, प्रिंट और रंग आपकी व्यक्तिगत स्टाइल से मेल खाते हों।