इन ट्रिक्स की मदद से अपने जूतों को रखें साफ, हमेशा लगेंगे नए जैसे
आमतौर पर कई लोग शौक-शौक में जूते खरीद तो लेते हैं, लेकिन कुछ ही दिनों में वे इतने गंदे हो जाते हैं कि पुराने नजर आने लगते हैं और इस कारण उन्हें पहनने का मन नहीं करता। अगर आप इस झंझट से बचना चाहते हैं और आसान तरीके से जूतों को साफ करना चाहते हैं ताकि आपके जूते एकदम नए जैसे दिखें तो आप कुछ आसान ट्रिक्स का सहारा ले सकते हैं। आइये उन ट्रिक्स के बारे में जानते हैं।
चमड़े के जूतों को इस तरह रखें साफ
अधिकतर लोग ऑफिस या शादी जैसे अवसर पर चमड़े के जूते पहनना पसंद करते हैं, लेकिन चमड़े के जूते बहुत जल्दी दाग पकड़ लेते हैं। अगर आपके पास भी ऐसे ही जूते हैं तो उनके ऊपर बराबर मात्रा में पानी और सफेद सिरके का घोल बनाकर डाल दें। फिर जब वह सूख जाएं तो जूतों को एक मुलायम कपड़े से रगड़ें। इससे चमड़े के जूतों का दाग भी गायब हो जाएगा और वे नए भी लगने लगेंगे।
पेटेंट चमड़े के फुटवियर को ऐसे रखें साफ
अगर आपके पास पेटेंट चमड़े के जूते, फ्लैट्स या हील्स हैं तो आप उनको भी बेहद आसानी से साफ और नए जैसा बनाकर रख सकते हैं। इसके लिए एक रूई के टुकड़े की मदद से पेट्रोलियम जेली को उन फुटवियर पर रगड़ दें। ऐसा करने से फुटवियर झट से साफ हो जाएंगे। अगर आप फुटवियर को थोड़ा ज्यादा चमकाना चाहते हैं तो आप उन पर ग्लास क्लीनर स्प्रे कर सकते हैं।
स्वेड जूतों को चमकदार बनाए रखने की ट्रिक
स्वेड जूते पहनने पर क्लासी लुक मिलता है, लेकिन इन तरह के जूते बेहद जल्दी गंदे हो जाते हैं। अगर आप इन जूतों को आसान तरीके से साफ करना चाहते हैं तो आप नेलब्रश या स्क्रब ब्रश को जूतों पर एक ही दिशा में फेरें। जब एक बार जूतों की ऊपरी सतह साफ हो जाए तो ब्रश पर अतिरिक्त दबाव बनाते हुए गहरे दागों को साफ करने की कोशिश करें। यकीनन इससे जूते नए जैसे भी दिखेंगे।
शीप स्किन बूट्स को साफ करने का तरीका
इस तरह के जूते काफी अलग होते हैं इसलिए इन्हें नए जैसा बनाने के लिए अतिरिक्त देखभाल की जरूरत होती है। इनकी बाहरी सतह को साफ करने के लिए आप नेलब्रश या स्क्रब ब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं जिद्दी दागों को साफ करने के लिए आप सफेद रबड़ को जूतों पर रगड़कर एक नम कपड़े से पोंछ दें। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि जूतों पर मारे जाने वाला कपड़ा ज्यादा गीला न हो।