लॉकडाउन: घर बैठे-बैठे बोर होने लगे हैं तो पुराने अखबारों से तैयार करें ये क्रिएटिव चीजें
क्यूं बैठे हो खाली, बढ़ाओ अपनी क्रिएटिविटी! हम जानते हैं कि कोरोना वायरस की वजह लागू लॉकडाउन है, जिसके कारण आप घर में बैठे-बैठे बोर हुए रहे हैं तो अब आपको बोर होने की जरूरत नहीं है। अगर आपके घर में पुराने अखबार रखे हुए हैं तो अपना टाइम बेहतर तरीके से बिताने के लिए आप उन अखबारों से कई क्रिएटिव चीजें बना सकते हैं। आइए जानें कि पुरानों अखबारों से आप कौन-कौन सी चीजें बना सकते हैं।
अपने ड्रॉइंग रूम की सेंट्रल टेबल को सजाने के लिए बनाएं डेकोरेटिव बाउल
एक अखबार को पानी से भरे बर्तन में डालकर भिगोने के लिए रख दें। फिर दो दिन बाद उसे निकालें और उसमें फेवीकोल मिलाकर उसे बाउल की शेप दें। इसके बाद ऊपरी सजावट करने के लिए अखबार के टुकड़ों को लंबाई में लें और गोल घुमा लें। इसी तरह कई और गोल पैटर्न वाले डिजाइन बना लें। अब इन गोल पैटर्न को एक साइड से विभिन्न रंगों से रंगकर बाउल से चिपकाकर सूखने दें। फिर इससे घर को सजाएं।
घर पर ही बनाएं गिफ्ट रेपिंग बॉक्स
अगर आपके घर में किसी का जन्मदिन आने वाला है और आप उन्हें स्पेशल फील कराना चाहते हैं तो आप उन्हें उनके जन्मदिन का उपहार अखबार के बने गिफ्ट रेपिंग बॉक्स में दे सकती हैं। इसके लिए आप पुराने कार्डबोर्ड बॉक्स को अपना गिफ्ट रखने के लिए यूज कर सकती हैं और उसके ऊपर आप अखबार को लपेट सकती हैं। साथ ही इसको पूरा गिफ्ट रेपिंग लुक देने के लिए आप इस पर रंग-बिरंगे रिबन को चिपका सकते हैं।
अपने पुराने स्नीकर्स को फेंके नहीं बल्कि उन्हें बनाएं इस तरह से स्टाइलिश
अगर आप अपने किसी पुराने स्नीकर्स को फेंकने की सोच रहे हैं तो मत सोचिए! क्योंकि पुराने अखबारों का इस्तेमाल करके आप उनको नया लुक दे सकते हैं। बस इसके लिए आपको अखबार को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर उन्हें अपने स्नीकर्स के चारों तरफ से फेवीकॉल से चिपका दें। इसके बाद किनारों को कवर करें। इससे आपके पुराने स्नीकर्स नए जैसे हो जाएंगे और स्टाइलिश लुक भी देंगे।
घर की दीवारों को फोटो फ्रेम से सजाएं
आप पुराने अखबारों का इस्तेमाल करके फोटो फ्रेम बना सकते हैं और अपने घर की दीवारों को सजा सकते हैं। बस इसके लिए अखबारों को एक बराबर टुकड़ों में काटकर रखकर उन्हें लपेटें, जिससे ये पेन की आकार में रेप हो जाएं। अब कुछ अखबारों को इसी पैटर्न में लपेट लें। इसके बाद इन्हें इस तरह से रखें कि बीच में एक सर्कल बन जाएं। अब भीतर की तरफ से और बीच में सुई धागे की मदद से सिल लें।