शादी में चमकने के लिए घर पर इस तरह से बनाएं बॉडी शिमर, लगेंगी सबसे खूबसूरत
शादी का सीजन आते ही हर कोई अपनी खूबसूरती को निखारने की चाहत रखता है। खासकर महिलाएं अपने लुक को और भी आकर्षक बनाने के लिए कई तरह के उपाय अपनाती हैं। इस बार हम आपको घर पर ही बॉडी शिमर बनाने का तरीका बताएंगे, जिससे आप बिना किसी महंगे प्रोडक्ट के अपनी त्वचा को चमकदार बना सकती हैं। यह टिप्स सभी उम्र की महिलाओं के लिए उपयोगी है और इसे बनाना भी बेहद आसान है।
सामग्री का सही चयन करें
बॉडी शिमर बनाने के लिए सबसे पहले आपको सही सामग्री का चयन करना होगा। इसके लिए आपको नारियल का तेल चाहिए, जो आपकी त्वचा को नमी प्रदान करेगा और उसे मुलायम बनाएगा। इसके अलावा आपको ग्लिटर पाउडर या फिर आईशैडो पाउडर चाहिए, जो आपके पास पहले से हो सकता है। इन दोनों सामग्रियों को मिलाकर आप एक बेहतरीन बॉडी शिमर तैयार कर सकती हैं, जो आपकी त्वचा पर एक सुंदर चमक देगा।
मिश्रण तैयार करने की विधि
अब जब आपके पास सारी सामग्री मौजूद है तो चलिए इसे मिलाने की प्रक्रिया शुरू करते हैं। सबसे पहले एक छोटी कटोरी में नारियल तेल लें और उसमें धीरे-धीरे ग्लिटर पाउडर या आईशैडो पाउडर मिलाएं। ध्यान रखें कि पाउडर की मात्रा ज्यादा न हो ताकि आपका शिमर प्राकृतिक लगे और ज्यादा चटकीला न दिखे। अच्छे से मिलाने के बाद आपका घरेलू बॉडी शिमर तैयार हो जाएगा, जिसे आप आसानी से इस्तेमाल कर सकती हैं।
लगाने का सही तरीका अपनाएं
बॉडी शिमर लगाने का सही तरीका जानना भी जरूरी है ताकि इसका असर बेहतर दिखे। इसे लगाने से पहले अपनी त्वचा को अच्छी तरह साफ कर लें ताकि कोई धूल-मिट्टी ना रहे, फिर हल्के हाथों से इस मिश्रण को उन जगहों पर लगाएं, जहां आप चाहती हैं कि आपकी त्वचा चमके जैसे कंधे, गर्दन या बाहें आदि। ध्यान दें कि इसे ज्यादा मात्रा में ना लगाएं वरना यह चिपचिपा महसूस हो सकता है और प्राकृतिक लुक नहीं देगा।
लंबे समय तक टिकाऊ बनाए रखने के उपाय
आपका बॉडी शिमर लंबे समय तक टिक सके इसके लिए इसे ठंडी जगह पर रखें ताकि नारियल का तेल जम जाए और इस्तेमाल में आसानी हो। बाहर जाते समय धूप में कम रहें क्योंकि इससे त्वचा सूख सकती है और शिमर फीका पड़ सकता है। छांव में रहने की कोशिश करें या सनस्क्रीन लगाएं ताकि आपकी त्वचा सुरक्षित रहे। इस तरह आप बिना महंगे प्रोडक्ट्स के शादी के मौसम में खुद को खास महसूस कर सकती हैं।