
दुनिया की पांच सबसे यूनिक लाइब्रेरी, जिनके बारे में शायद ही जानते होंगे आप
क्या है खबर?
आज के समय में बच्चों से लेकर युवक तक इंटरनेट या इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की सहायता से पढ़ाई करते हैं, लेकिन दुनियाभर में किताबें पढ़ने वालों की भी कमी नहीं है।
कई लोग किताबें पढ़ने के लिए लाइब्रेरी की ओर रूख करते हैं।
दुनिया में किताबों के कई तरह की यूनिक लाइब्रेरी मौजूद हैं, जिनके बारे में शायद ही लोगों को जानकारी है।
आइए आज दुनिया की पांच यूनिक लाइब्रेरी के बारे में जानते हैं।
#1
मोबाइल लाइब्रेरी
मोबाइल लाइब्रेरी एक तरह की वाहन लाइब्रेरी है, जिसमें तरह-तरह की किताबें रखी होती हैं और ये वाहन गलियों में घूमते हैं।
दुनियाभर में इस तरह की लाइब्रेरी को कई नामों से जाना जाता है, जैसे लाइब्रेरी वैगन, बुक वैगन, बुक ट्रक, लाइब्रेरी-ऑन-व्हील्स और बुक ऑटो सर्विस आदि।
मोबाइल लाइब्रेरी का इस्तेमाल कई गांवों और शहरों में होता है।
ये लाइब्रेरी उन लोगों के लिए डिजाइन की गई है, जिन्हें लाइब्रेरी तक पहुंचने में कठिनाई होती है।
#2
बुक गिफ्टिंग चेन
विदेशों में बुक गिफ्टिंग चेन का चलन काफी है, जो लाइब्रेरी से जुड़ी गतिविधि है।
इसके लिए आपको एक ईमेल या एक आमंत्रण मिलता है, जो आपको एक किताब खरीदने और उसे किसी अजनबी को भेजने के लिए कहा जाता है।
आप चाहें तो इसके लिए छह अन्य लोगों को आमंत्रित करते हैं। इस प्रकार आप छह पुस्तकें निःशुल्क भी प्राप्त करते हैं।
आप इस तरीके से अपना नेटवर्क और किताबों का संग्रह बना सकते हैं।
#3
ह्यूमन लाइब्रेरी
ह्यूमन लाइब्रेरी बहुत ही यूनिक लाइब्रेरी है, जहां किताबों की जगह इंसान आपकी रुचि की किताब पढ़कर समझाते हैं।
ह्यूमन लाइब्रेरी में आपको जिस भी विषय में जानकारी चाहिए वहां आपको उस विषय का विशेषज्ञ मिल जाएगा, जो आपको हर तरह की जानकारी देगा।
इस लाइब्रेरी की खासियत यह भी है कि आप किसी विशेषज्ञ को 20 मिनट तक के लिए अपने साथ रख सकते हैं।
यह लाइब्रेरी उन लोगों के लिए हैं, जिन्हें किताब पढ़ने में परेशानी होती है।
#4
बुक कैफे
क्या आपको कॉफी और किताबें, दोनों पसंद हैं? अगर हां, तो बुक कैफे आपके लिए एकदम आदर्श जगह है, जहां जाकर आप एक कप कॉफी का स्वाद लेते हुए अपनी मनपसंद किताब पढ़ सकते हैं।
दुनियाभर में कई बुक कैफे हैं, जो आपको पढ़ने के लिए किताबों के आकर्षक संग्रह के साथ एक शांत स्थान प्रदान करते हैं और उन्हें पढ़ते समय आप कॉफी का स्वाद भी ले सकते हैं।
#5
किताब दिवस पर ऐसी लगती है लाइब्रेरी
एक ऐसी किताबों वाली लाइब्रेरी है, जो दुनियाभर में एक खास दिन पर लगती है, जिन्हें पुस्तक मेले के नाम से जाना जाता है।
पुस्तक मेले पर पाठकों और लेखकों के संगम होते हैं। यहां पर विभिन्न विषयों पर सभी तरह की किताबें सरलता से मिल जाती हैं ।
पाठक अपनी रुचि, योग्यता और आवश्यकता के अनुसार किताबों का चुनाव करके उन्हें पढ़ सकते हैं।
इस दौरान कुछ लोग अपनी किताबों का संग्रह भी दान करते हैं।