
कुत्ते के पिल्ले की काटने की आदत छुड़ाने के लिए अपनाएं ये तरीके
क्या है खबर?
अगर आपके पास कुत्ते का पिल्ला है और वह खेलते-खेलते या फिर कभी भी आपके हाथ और पैर पर काटने लगता है तो आपके लिए जरूरी है कि आप उसकी इस आदत को छुड़ाएं।
दरअसल, पिल्ले के काटने पर कई बार हाथों और पैरों पर खरोंच के निशान पड़ जाते है जो कई बार मुश्किलें भी पैदा कर देते हैं।
आइए आज आपको बताते हैं कि आप कुत्ते के पिल्ले की काटने की आदत को कैसे दूर कर सकते हैं।
#1
समझाने का करें प्रयास
आपको यह बात समझनी होगी कि कुत्ते का पिल्ला एक समझदार पालतू जानवर होता है और उसके अंदर भी वैसे ही भावनाएं होती हैं जैसे एक बच्चे में होती हैं।
इसलिए अपने पिल्ले को समझाने और शाबाशी देने जैसा सिस्टम शुरु करें।
उदाहरण के लिए, अगर वह काटने लगे तो उसे तुरंत छोड़ने को कहें ताकि वह आपकी बात समझने की कोशिश करे। वहीं जब वह आपकी बात मान जाए तो उसे शाबाशी दें।
#2
सजा की बजाय अनुशासन सिखाएं
बहुत से लोग पिल्लों की काटने की आदत को छुड़ाने के लिए उन्हें सजा देने लगते हैं, लेकिन आप ऐसा न करें बल्कि अपने पिल्ले को अनुशासन सिखाएं।
पिल्ले को सजा देने की बजाय अनुशासित करना इसलिए बेहतर है क्योंकि उसे आप जितना ज्यादा सजा देंगे, वह उतना ही जिद्दी हो जाएगा।
अनुशासित करने के लिए पिल्ले को कुछ इस तरह से ट्रेनिंग दें कि वह समझ जाए कि काटना गलत है।
#3
खेलने के लिए खिलौना दें
एक खिलौने की मदद से आप बहुत आसानी से कुत्ते के पिल्ले की काटने की आदत को दूर कर सकते हैं।
आपको बस इतना करना है कि जब भी वह आपकी तरफ काटने के लिए दौड़े तो आप तुरंत उसकी तरफ एक खिलौना या गेंद फेंके।
ऐसे में वह आपको काटने की बजाय अपने खिलौने या गेंद के पीछे भागने लगेगा। अगर आप कुछ दिनों तक ऐसा करते रहेंगे तो उसके काटने की आदत जल्द ही दूर हो जाएगी।
#4
अपने हाव-भाव से समझाने की कोशिश करें
इस बात में कोई दो राय नहीं हैं कि कुत्ते के पिल्ले हमारे शारीरिक हाव-भाव को काफी अच्छे से समझते हैं और इसके मुताबिक अपनी प्रक्रिया जाहिर करते हैं। इसी कारण जब हम उन्हें छू कर किसी चीज के लिए मना करते हैं तो वे जल्दी समझते हैं।
काटने की आदत छुड़ाने के लिए सबसे पहले पिल्ले की पीठ को सहलाएं और फिर उसके मुंह पर उंगली रखकर उसे यह समझाने का प्रयास करें कि किसी को काटना गलत है।