
पुरानी लेगिंग्स को न समझें बेकार, इन तरीकों से करें उनका दोबारा इस्तेमाल
क्या है खबर?
अक्सर जब कोई लेगिंग पुरानी हो जाती है या कहीं से कट-फट जाती है तो उसे पहनने का मन ही नहीं करता।
हालांकि अगर आपके पास पुरानी लेगिंग्स का एक अच्छा खासा कलेक्शन है तो आप उन्हें फेंकने की बजाय कई यूनिक तरीकों से इस्तेमाल कर सकती हैं।
चलिए फिर आज हम आपको कुछ ऐसे आसान तरीके बताते हैं जिनकी मदद से आप पुरानी लेगिंग्स का बेहतरीन तरीकों से इस्तेमाल कर सकती हैं।
#1
हेयर बैंड्स बनाएं
अगर आपको रंग-बिरंगे हेयर बैंड्स लगाना काफी पंसद है तो आप अपनी पुरानी लेगिंग्स से आकर्षक हेयर बैंड्स बना सकती हैं।
इसके लिए सबसे पहले लेगिंग्स के पैर को काटें और एक कांटे हुए हिस्से से एक नॉट बनाएं। अब इसे नीचे की तरफ से सिलें ताकि नॉ़ट ढीली न हो जाए।
लेगिंग्स से आप इस तरग अलग-अलग रंग के हेडर बैंड्स बना सकती हैं। यकीन मानिए इस तरह के रंग-बिरंगे और खूबसूरत हेयर बैंड्स आप पर बहुत अच्छे लगेंगे।
#2
शॉर्ट्स बनाएं
पुरानी लेगिंग्स से आप विभिन्न डिजाइन में शॉर्ट्स बना सकती हैं।
इसके लिए बस लेगिंग्स को पैरों की तरफ से उतना कांटें जितनी लंबाई की आपको शॉर्ट्स चाहिए। अब लेगिंग के नीचे वाले किनारों को सिल लें।
इन शॉर्ट्स को महिलाएं साइकिल चलाते समय या फिर अपनी किसी ड्रेस की नीचे पहन सकती हैं। एक्सरसाइज भी इस तरह की शॉर्ट्स पहनकर की जा सकती है।
यकीनन इनमें महिलाएं काफी कंर्फटेबल रहेंगी।
#3
टॉप बनाएं
इसके लिए पहले लेगिंग्स के दोनों पैरों को एक के ऊपर एक रखें।
अब लेगिंग्स का क्रॉच एरिया V शेप में काटकर टॉप का गाला बनाएं। ये सेक्शन 4-5 इंच से ज्यादा बड़ा नहीं होना चाहिए। कटिंग करने से पहले गले की जगह से किनारे को सिल लें ताकि टॉप के गले को साफ फिनिश मिल सके।
अब लेगिंग के पैरों को काटकर अपने हिसाब से स्लीव्स की लेंथ बना लें।
#4
सॉफ्ट टॉयज बनाएं
आप चाहें तो पुरानी लेगिंग्स से बच्चों के लिए सॉफ्ट टॉयज भी बना सकती हैं।
इसके लिए सबसे पहले टेडी बियर के आकार में लेगिंग्स के ऊपरी हिस्से को डबल लेयर में काट लें। अब इस डबल लेयर को एक-दूसरे के ऊपर रखें और इन्हें तीन तरफ से सिल लें।
अब खुली तरफ से कपड़े में रुई भर दें और फिर इसे भी सिल दें। तैयार टेडी बियर पर प्लास्टिक की आंख और नाक चिपका दें।