Page Loader
कपड़े पर लगे अनार के जिद्दी दागों को छुड़ाने के लिए अपनाएं ये तरीके
कपड़ों से अनार के दाग हटाने के तरीके

कपड़े पर लगे अनार के जिद्दी दागों को छुड़ाने के लिए अपनाएं ये तरीके

लेखन अंजली
Aug 23, 2021
11:25 pm

क्या है खबर?

अक्सर अनार काटते समय या खाते समय इसका रस कपड़ों पर गिर जाता है और इससे कपड़े पर दाग लग जाता है, जो बेहद जिद्दी होता है। भले ही अनार के दागों को कपड़ों से छुड़ाने के लिए कितने भी महंगे डिटर्जेंट का इस्तेमाल कर लिया जाए, लेकिन ये टस से मस नहीं होते। हालांकि, कुछ तरीके अपनाकर आप अनार के जिद्दी दागों को आसानी से साफ कर सकते हैं। आइए ऐसे ही कुछ तरीके जानते हैं।

#1

हाइड्रोजन पेरॉक्साइड का करें इस्तेमाल

हाइड्रोजन पेरॉक्साइड का इस्तेमाल करके किसी भी जिद्दी दाग को आसानी से निकाला जा सकता है, फिर चाहें दाग अनार के रस के ही क्यों न हों। इसके लिए एक बर्तन में नींबू के रस और हाइड्रोजन पेरॉक्साइड को बराबर मात्रा में मिलाकर एक घोल बनाएं और फिर इसे दाग पर लगाकर कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। कुछ देर बाद कपड़े को साफ पानी से धो लें।

#2

सिरका आएगा काम

अगर आपके किसी कपड़े पर अनार के रस का दाग लग गया है तो इसे साफ करने के लिए आप सिरके का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले एक कटोरी में आधा चम्मच डिटर्जेंट पाउडर और एक चम्‍मच सिरका मिलाएं और फिर इस मिश्रण को दाग से प्रभावित कपड़े पर रगड़ें। इसके बाद कपड़े को सामान्य तरीके से धो लें। ऐसा दो-तीन बार करने पर कपड़े पर लगे अनार के रस के दाग गायब हो जाएंगे।

#3

बेकिंग सोडा भी है कारगर

बेकिंग सोडा में ब्‍लीचिंग गुण मौजूद होता है और यह कपड़ों को नुकसान पहुंचाए बिना ही किसी भी तरह के दाग को साफ कर सकता है। अनार के रस के दाग को साफ करने के लिए सबसे पहले थोड़े से पानी में बेकिंग सोडा मिलाकर गाढ़ा घोल तैयार करें और फिर इस घोल को दाग पर डालकर छोड़ दें। अब 20 मिनट बाद कपड़े को हल्के हाथों से रगड़ें और ठंडे पानी से धोकर सुखा दें।

#4

लिक्विड डिटर्जेंट की लें मदद

अगर आपके किसी कपड़े पर अनार के रस का दाग लग गया है तो उसे तुरंत साफ करने की कोशिश करें। कपड़े पर दाग लगने के तुरंत बाद गुनगुने पानी में भिगो दें और फिर इस पर लिक्विड डिटर्जेंट लगाकर कम से कम 5-10 मिनट के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद एक सॉफ्ट ब्रश की मदद से दाग को रगड़कर कपड़े को साफ पानी से धो लें। यकीनन इससे दाग जल्द ही साफ हो जाएगा।