
घर में बार-बार आ जाती है धूल-मिट्टी तो अपनाएं ये हैक्स, आसान होगा सफाई करना
क्या है खबर?
जब हमारे घर के आस-पास किसी घर की मरम्मत का काम चल रहा हो तो इस वजह से आए दिन हमारे घर में भी धूल-मिट्टी जमा हो जाती है।
घर में बार-बार आने वाली धूल-मिट्टी से न सिर्फ घर में मौजूद सामान गंदे लगते हैं, बल्कि इससे स्वास्थ्य पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।
ऐसे में यह जरूरी है कि घर से धूल-मिट्टी को दूर रखा जाए। आइए आज आपको ऐसा करने के लिए कुछ शानदार हैक्स बताते हैं।
#1
ड्राई डस्टिंग की बजाय चीजों को ऐसे करें साफ
अक्सर लोग घर के सामानों पर जमी धूल-मिट्टी को साफ करने के लिए उन्हें किसी भी सूखे कपड़े से झाड़ देते हैं, लेकिन इससे धूल घर से जाती नहीं बल्कि वो बस अपनी जगह बदल लेती है।
इसलिए बेहतर होगा कि आप धूल को साफ करने के लिए एक माइक्रोफाइबर कपड़ा लें और इस पर थोड़ा सा सफेद सिरका डालकर इससे घर के सामानों से पोंछे।
इससे कपड़ों से धूल के कण अच्छी तरह से निकल जाएंगे।
#2
कूलिंग सिस्टम के फिल्टर को बदलना है जरूरी
अगर आप धूल-मिट्टी को अपने घर से दूर रखना चाहते हैं तो अपने घर में मौजूद कूलिंग सिस्टम के फिल्टर्स को समय-समय पर बदलते रहें।
कूलिंग सिस्टम से हमारा मतलब कूलर और AC जैसे उपकरणों से हैं जिनके फिल्टर्स को कुछ महीनों में बदलते रहना चाहिए।
ये महंगे नहीं होते हैं और इन्हें बदलने पर आपके घर की धूल में करीब 30 से 40 प्रतिशत तक की कमी आ सकती है।
#3
एयर प्यूरीफायर और पौधों का करें इस्तेमाल
घर की हवा में मौजूद धूल को दूर करने के लिए आप एक एयर प्यूरिफायर भी खरीद सकते हैं। इसे घर के बीचों-बीच रखें। इससे आपके घर की हवा काफी साफ होने लगेगी।
हालांकि अगर आप एयर प्यूरिफायर खरीदना नहीं चाहते हैं तो अपने घर में स्नेक प्लांट, फिचुस ट्री और बेबी रबर प्लांट जैसे कुछ पौधे रखें।
ये पौधे हवा से विषैले पदार्थों को सोखकर इसे शुद्ध और ताजा बनाने में मदद करते हैं।
#4
वैक्यूम क्लीनर भी है कारगर
अगर आप वैक्यूम क्लीनर खरीद सकते हैं तो जरूर खरीदें क्योंकि इससे घर में मौजूद धूल को ज्यादा बेहतर तरीके से साफ किया जा सकता है।
वैक्यूम क्लीनर की मदद से आप अपने घर के पर्दे, चादर, गद्दे, सोफा, टेबल, फ्रिज, शेल्फ और दरवाजे आदि को साफ कर सकते हैं।
इससे आप कम समय में घर की सफाई कर लेंगे और आप खुद धूल के संपर्क में भी कम आएंगे।