बालों और स्कैल्प से आए बदबू तो इन घरेलू नुस्खों की मदद से पाएं इससे छुटकारा
आमतौर पर ठंड के मौसम में कई लोग सिर धोने से बचते हैं, जिस कारण उनके बालों और स्कैल्प से बदबू आने लगती है। यह बदबू कई बार इतनी ज्यादा खराब लगती है कि लोगों के बीच शर्मिंदगी तक महसूस होने लगती है। हालांकि ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू तरीके बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप इस समस्या से राहत पा सकते हैं।
टी ट्री ऑयल और जोजोबा ऑयल का मिश्रण
जब भी आपको लगे कि आपके बालों से बदबू आ रही हैं तो इसे तुरंत दूर करने के लिए एक कटोरी में छह बूंदें ट्री टी ऑयल और एक या दो चम्मच जोजोबा ऑयल अच्छे से मिलाएं। अब इस मिश्रण को अपने पूरे सिर में अच्छी तरह से लगाएं और 30 मिनट बाद सिर को शैंपू से धो लें। इस प्रक्रिया को हफ्ते में दो बार दोहराएं। यकीनन इससे सिर से बदबू आनी बंद हो जाएगी।
नींबू पानी आएगा काम
अगर आप सिर से आने वाली बदबू के साथ-साथ डैंड्रफ की समस्या से भी छुटकारा पाना चाहते हैं तो इसके लिए एक से दो कप गर्म पानी में दो चम्मच नींबू का रस अच्छे से मिलाएं। अब पहले अपने बालों को माइल्ड शैंपू से धोएं और इसके बाद नींबू वाले पानी को सिर पर डाल लें। इसके बाद बालों को ऐसे ही छोड़ दें और फिर से शैंपू न करें। यकीनन इससे आपको अपने बालों में काफी फर्क नजर आएगा।
एप्पल साइडर विनेगर का करें इस्तेमाल
सिर से आने वाली बदबू को दूर करने में एप्पल साइडर विनेगर भी आपकी मदद कर सकता है। इसके लिए दो कप पानी में आधा कप एप्पल साइडर विनेगर मिलाएं। अब अपने बालों को पहले माइल्ड शैंपू से धोएं और फिर एप्पल साइडर विनेगर के मिश्रण को सिर पर डालें। इसके बाद सिर को साधा पानी से धो लें। यह मिश्रण स्कैल्प पर पनपने वाले उन कीटाणुओं का मुकाबला कर सकता है, जो बदबू का कारण बनते हैं।
बेकिंग सोडा भी करेगा मदद
सिर से आने वाली बदबू को दूर करने के लिए आप बेकिंग सोडा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं और यह भी स्कैल्प पर बदबू फैलाने वाले कीटाणुओं से छुटकारा दिलाने में कारगर है। इसके लिए आधा कप पानी में एक बड़ी चम्मच बेकिंग सोडा अच्छे से मिलाएं। इसके बाद अपने सिर को एक माइल्ड शैंपू से धोकर बेकिंग सोडा के मिश्रण को अपने सिर पर डालें। अंत में अपने सिर को पानी से अच्छे से धो लें।