जानिए कैसे आप खुद ही कर सकते हैं एयर कंडीशनर को साफ
बहुत से लोग एयर कंडीशनर (AC) का इस्तेमाल तो करते हैं, लेकिन उसकी साफ-सफाई पर ध्यान नहीं देते हैं जिसके कारण यह जल्द ही खराब हो जाता है और फिर इसकी सर्विसिंग के लिए न जाने कितने रूपये खर्च करने पड़ जाते हैं। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप बहुत ही आसानी से AC को साफ कर सकते हैं। चलिए फिर जानते हैं।
AC का फिल्टर ऐसे करें साफ
सफाई शुरू करने से पहले अपने AC का पावर ऑफ कर दें। इसके बाद AC का कवर खोलें और अगर इसका फिल्टर पुराना हो गया हो तो उसे बदल दें। लेकिन अगर वह सही है तो उस पर जमी मिट्टी को किसी टूथब्रश की मदद से झाड़ दें। फिर फिल्टर के ऊपर डिटर्जेंट के घोल से स्प्रे करें। इसके बाद एक कटोरे में थोड़ा सा गर्म पानी लें और उसमें एक कपड़ा या ब्रश भिगोकर उससे फिल्टर को साफ करें।
AC की कॉइल को साफ करने का तरीका
अब बारी आती है AC कॉइल को साफ करने की जिसके लिए एयर स्प्रे का इस्तेमाल करना एक बेहतरीन विचार हो सकता है क्योंकि इसकी मदद से AC के ऊपर से मिट्टी और छोटे पत्थर आदि की गंदगी आसानी से साफ की जा सकती है। लेकिन ध्यान रखें कि एयर स्प्रे का इस्तेमाल करते समय स्प्रे सिर्फ कॉइल पर लगे और इलेक्ट्रिक वायर पर न जाए क्योंकि इससे वे खराब हो सकती हैं।
AC को बंद करने का तरीका
अगर आप अपने AC के फिल्टर की सफाई कर चुके हैं तो फिल्टर और कवर को वापस से AC में फिक्स कर दें। कवर लगाते समय ध्यान दें कि सभी स्क्रू ठीक से लगे हों। अगर ऐसा नहीं होगा तो AC के अंदर से स्क्रू की आवाज आने लगेगी। अगर आप AC के पार्ट्स के जानकर नहीं हैं तो आप किसी एक्सपर्ट की मदद भी ले सकते हैं ताकि सफाई के बाद AC ठीक से काम करें।
सफाई के बाद अच्छे से काम करेगा AC
सफाई के लगभग आधे घंटे बाद AC चालू करें और इसे कूल मोड पर सेट करें। AC अगर कूल मोड पर सेट होगा तो गर्म और नम हवा साफ की गई कॉइल से गुजरकर कमरे को ठीक तरह से ठंडा करेगी। अगर आपने AC सही से इंस्टॉल किया है तो AC की पूरी गंदगी ड्रिप पैन में इकट्ठा हो जाएगी जिसे बाद में अलग से साफ किया जा सकता है।