अगर इस तरह से करेंगे लैपटॉप को साफ तो नहीं होगा कोई नुकसान
कई लोग वैसे तो सभी चीजों की सफाई का ध्यान रखते हैं, लेकिन अपने लैपटॉप की सफाई को अक्सर नजरअंदाज कर बैठते हैं जिससे लैपटॉप को काफी नुकसान पहुंच सकता है। दरअसल, लैपटॉप को साफ-सुथरा न रखने की वजह से इसकी ऑपरेटिंग में समस्या आने लगती है। इसलिए समय-समय पर लैपटॉप की सफाई आवश्यक हो जाती है। इस काम में हमारे ये आसान टिप्स आपकी काफी हद तक मदद कर सकते हैं। आइये इन पर एक नजर डालते हैं।
लैपटॉप के ऊपरी हिस्से को साफ करने से करें शुरूआत
अगर आपने लैपटॉप को चार्ज करने के लिए उसका चार्जर स्विचबॉर्ड में लगा रखा है तो लैपटॉप की सफाई शुरू करने से पहले उसे स्विचबॉर्ड से बाहर निकाल दें। इसके बाद माइक्रो-फाइबर कपड़े को फोल्ड करके हल्के हाथों से लैपटॉप के ऊपरी हिस्से की धूल को साफ करें। अगर आपके लैपटॉप के ऊपरी हिस्से पर कोई दाग लगा हुआ है तो उसे हटाने के लिए दाग पर हैंड सैनिटाइजर फैलाकर माइक्रो-फाइबर कपड़े से पोंछ दें।
लैपटॉप की स्क्रीन को साफ करने का तरीका
ऊपरी हिस्से के बाद बारी आती है लैपटॉप की स्क्रीन की। इसको साफ करने के लिए सबसे पहले एक हाथ से स्क्रीन को अच्छे से पकड़ लें ताकि स्क्रीन आगे-पीछे मूव न करे। फिर दूसरे हाथ से माइक्रो-फाइबर कपड़े से स्क्रीन की धूल को पोंछे। लेकिन स्क्रीन को पोंछते समय इस पर बिल्कुल भी दवाब न डालें और न ही इस पर लगे धब्बों को खुरचने की कोशिश करें क्योंकि इससे स्क्रीन को नुकसान हो सकता है।
लैपटॉप के की-बोर्ड को इस तरह से करें साफ
सबसे पहले लैपटॉप को खोले और हाथों में लेकर उल्टा करके धीरे-धीरे हिलाते हुए की-बोर्ड में फंसी गन्दगी को झाड़कर बाहर करें। इसके बाद कॉटन या माइक्रो-फाइबर कपड़े को प्यूरिफाइड पानी में गीला करके लैपटॉप की बटनों के बीच वाले हिस्से को साफ करें। आप चाहें तो इसके लिए हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं क्योंकि थोड़ा बहुत पानी भी आपके की-बॉर्ड पर गिर गया तो उसके स्मूथ फंक्शन को बेकार कर सकता है।
ऐसे करें लैपटॉप केस की सफाई
लैपटॉप केस की सफाई करने के लिए एक कटोरे में प्यूरिफाइड पानी लें और उसमे कुछ बूदें डिश वॉश की मिला लें। फिर एक स्पंज को इसमें भिगोकर अच्छे से निचोड़ें और इसकी मदद से लैपटॉप केस को चारों तरफ से साफ करें। अंत में माइक्रो-फाइबर कपड़े की मदद से पूरे लैपटॉप केस को दोबारा से साफ करें। यकीनन इससे आपका लैपटॉप न सिर्फ साफ बल्कि काफी हद तक संक्रमण-मुक्त भी हो जाएगा।