लकड़ी की अलमारी को साफ करते समय इन बातों का रखें खास ध्यान
लकड़ी की अलमारी को समय-समय पर साफ करना बहुत जरूरी है क्योंकि लगातार इस्तेमाल से अलमारी गंदी हो जाती है और उसका रंग भी फीका पड़ने लगता है। ऐसे में अगर आप अपनी लकड़ी की अलमारी को खराब होने से बचाना चाहते हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखकर आप आसानी से ऐसा कर सकते हैं। चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताते हैं जिन्हें अपनाकर आप अपनी लकड़ी की अलमारी को अच्छे से साफ कर सकते हैं।
हार्ड स्पंज से न करें अलमारी की सफाई
जब भी आप अपनी लकड़ी की अलमारी को साफ करें तो इस दौरान हार्ड स्पंज का इस्तेमाल भूल से भी न करें क्योंकि हार्ड स्पंज का इस्तेमाल करने से अलमारी पर खरोंच के निशान पड़ सकते हैं। अलमारी को अच्छे से साफ करने के लिए सबसे पहले उसके अंदर से सभी कपड़े निकाल लें और फिर एक सॉफ्ट स्पंज या फिर किसी नरम कपड़े से इसकी सफाई करें।
पानी के इस्तेमाल से भी बचें
हार्ड स्पंज की तरह पानी का इस्तेमाल भी लकड़ी की अलमारी को खराब कर सकता है, लेकिन कई लोग इस बात से अनजान गीले कपड़े की मदद से अलमारी की सफाई करने लगते हैं और इससे उनकी अलमारी खराब हो जाती है। सर्दियों में ऐसा होने की संभावना अधिक होती है क्योंकि ऐसे में हवा में मौजूद नमी और लकड़ी में नमी के आपस में मिलने से लकड़ी की अलमारी खराब हो सकती है।
सिरके का इस्तेमाल होगा बेहतर
जब आपको लगे कि आपकी लकड़ी की अलमारी काफी गंदी हो चुकी है और डल नजर आ रही है तो ऐसे में आपके लिए सिरके का इस्तेमाल करना बेहतर हो सकता है। इसके लिए एक सॉफ्ट स्पंज या नरम कपड़े पर थोड़ा सा सिरका डालें और फिर इससे हल्के हाथों से अलमारी को साफ करें। ध्यान रहें कि अलमारी की रगड़-रगड़ कर सफाई नहीं करनी है क्योंकि इससे अलमारी पर निशान पड़ सकते हैं।
अलमारी के कोनों और बाहरी हिस्से को करें साफ
जब भी आप अपनी लकड़ी की अलमारी को साफ करें तो इसके कोनों और बाहरी हिस्से पर भी जरूर ध्यान दें क्योंकि अलमारी में अधिकतर गंदगी कोनों में ही होती है। सबसे पहले अलमारी के सभी कोनों की अच्छे से सफाई करें और कुछ देर के लिए अलमारी को खुला छोड़ दें ताकि इसमें नमी न रहे। इसी तरह अलमारी के बाहरी हिस्से को भी किसी नरम कपड़े से साफ करें।