बालों में हेयर एक्सटेंशन का इस्तेमाल करते समय इन बातों पर जरूर दें ध्यान
क्या है खबर?
कई महिलाएं अपने बालों में हेयर एक्सटेंशन का इस्तेमाल करती हैं क्योंकि ये बालों को प्राकृतिक रूप से लंबा और घना दिखाते हैं और इसका इस्तेमाल करना भी काफी आसान होता है।
इतना ही नहीं इन हेयर एक्सटेंशन की मदद से कई बेहतरीन हेयरस्टाइल्स को भी क्रिएट किए जा सकते हैं।
हालांकि एक फ्लॉलेस लुक पाने के लिए जरूरी है कि आप हेयर एक्सटेंशन का इस्तेमाल सही तरह से करें ताकि आपको अपने मनमुताबिक परिणाम मिल पाए।
#1
सही हो एक्सटेंशन की लंबाई
अपने बालों के लिए हेयर एक्सटेंशन का चयन करते समय आपको उसकी लंबाई पर भी जरूर देना चाहिए।
हेयर एक्सटेंशन का अर्थ ही यही है कि वह आपके बालों को लंबा कर सकें। ऐसे में अगर उनकी लंबाई आपके बालों से भी कम होगी तो आपको कभी भी एक अच्छा लुक नहीं मिल पाएगा।
हालांकि अगर इन्हें खरीदने के बाद आपको ऐसा लगता है कि उनकी लंबाई काफी अधिक है तो आप बाद में उसको थोड़ा काट सकती हैं।
#2
नेचुरल हो हेयर एक्सटेंशन का रंग
आजकल बाजार में कई रंगों के हेयर एक्सटेंशन मिलते हैं। इसलिए अगर आप अपने लिए हेयर एक्सटेंशन खरीद रही हैं तो यह जरूर देखें कि वह आपके असली बालों के रंग से काफी मिलता हो।
इससे एक्सटेंशन को आपके बालों में मिलने और नेचुरल दिखाई देने में परेशानी नहीं होगी। साथ ही इससे आपके बाल बेहद ही खूबसूरत लगेंगे।
हालांकि अगर आप हेयर एक्सटेंशन से फन लुक पाना चाहती हैं तो आप रंग-बिरंगे माइक्रो हेयरएक्सटेंशन का इस्तेमाल कर सकती हैं।
#3
जरूर करें हेयर ब्रश का इस्तेमाल
जब भी आप अपने बालों में हेयर एक्सटेंशन का इस्तेमाल कर रही हों तो उससे पहले अपने बालों और हेयर एक्सटेंशन पर हेयर ब्रश यानी कंघी को फेहरा लें।
इससे आपको दो फायदे होगें सबसे पहले तो बालों में हेयर एक्सटेंशन लगाने के बाद उसे कंघी करती समय आपको कोई दिक्कत नहीं होगी।
दूसरी यह कि बालों को सुलझाने के चक्कर में हेयर एक्सटेंशन की क्लिप भी इधर-उधर नहीं होगी।
#4
ऐसे करें हेयर स्टाइल का इस्तेमाल
सबसे पहले अपने बालों को ऊपर से एक हिस्से में बांटकर एक हेयर क्लिप लगा लें। फिर हेयर एक्सटेंशन लें और बालों के पिछले हिस्से में एक-एक क्लिप को लगाते हुए क्लिप को बंद करती जाएं।
इस तरह आप सारी क्लिप को बालों के साथ लगा लें। अब आप क्लिप वाले बालों को खोलकर उनसे हेयर एक्सटेंशन को कवर कर लें।
आखिरी में बालों में हेयर सीरम का इस्तेमाल करें।