होंठ और जीभ पर पियर्सिंग कराने के बाद ऐसे रखें त्वचा का ख्याल
पिछले कुछ समय से तरह-तरह की पियर्सिंग कराने का खुमार युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है और वे ओरल पियर्सिंग यानि होंठों और जीभ पर पियर्सिंग कराने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं। हालांकि ओरल पियर्सिंग कराने के बाद इसका सही से ध्यान रखना जरूरी है क्योंकि अगर कोताही न बरती जाए तो काफी दिक्कत हो सकती है। चलिए फिर जानते हैं कि होंठों और जीभ पर पियर्सिंग कराने के बाद किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
सही हो पियर्सिंग
होंठों और जीभ की पियर्सिंग कराने के बाद कोई दिक्कत न हो तो इसके लिए जरूरी है कि आप पियर्सिंग किसी एक्सपर्ट से ही कराएं। दरअसल, कुछ पियर्सिंग करने वाले गलत या छोटी एसेसरीज डाल देते हैं जिससे बाद में आपको परेशानी हो सकती है। इसके अलावा अगर आपने सही से पियर्सिंग करवाई है तो मुंह की लार इसे हील करने में मदद कर सकती है। इसलिए सही तरह से पियर्सिंग कराना सबसे पहला और जरूरी स्टेप है।
ओरल हाइजीन पर ध्यान देना है बहुत जरूरी
बात चाहें ओरल पियर्सिंग के बाद की देखभाल की हो या नहीं, ओरल हाइजीन पर हमेशा ही ध्यान देना चाहिए। अगर आपने होंठों और जीभ पर पियर्सिंग कराई है, लेकिन इसके बाद आप अपनी ओरल हाइजीन का ध्यान नहीं रख रहे हैं तो इससे इंफेक्शन का खतरा काफी बढ़ सकता है। इसलिए बेहतर होगा कि आप ओरल हाइजीन के तौर पर रोजाना दो बार ब्रश करें और दिन में पांच-छह बार हल्के गुनगुने पानी से कुल्ला भी करें।
गर्म और मसालेदार खाद्य पदार्थों से बनाएं दूरी
जब भी आप होंठों और जीभ की पियर्सिंग कराएं तो इसके बाद ज्यादा गर्म और मसालेदार खाद्य पदार्थों से दूरी बना लें। दरअसल, ज्यादा गर्म और मसालेदार खाद्य पदार्थों का सेवन करने से पियर्सिंग वाली जगह पर जलन या फिर इरिटेशन हो सकती है। यहीं नहीं, ऐसे खाद्य पदार्थों से सूजन भी बढ़ सकती है। इसलिए बेहतर होगा कि आप चाय, कॉफी, सूप या मसालेदार सब्जियों आदि का सेवन न लें।
ज्यादा दर्द को भूल से भी न करें नजरअंदाज
बेशक होंठों और जीभ पर पियर्सिंग कराने के बाद हल्का दर्द या फिर खून निकलना आम बात है, लेकिन अगर यही दर्द असहनीय हो जाए या फिर पियर्सिंग वाली जगह के आस-पास काफी सूजन आने लगे तो तुरंत ही डॉक्टर से संपर्क करें। बिना डॉक्टर की सलाह के दर्द वाली जगह पर किसी भी तरह की क्रीम या पाउडर लगाने से बचें और डॉक्टर से पूछकर ही किसी भी उत्पाद का इस्तेमाल करें।