ऐश्वर्या राय बच्चन की तरह दिखना चाहती हैं तो फॉलो करें ये मेकअप टिप्स
उम्र के 40वें पड़ाव को पार करने के बाद भी ऐश्वर्या की खूबसूरती पर कोई फर्क नहीं पड़ा है। ऐसे में अगर ये सवाल उठता है कि ऐश्वर्या अपनी खूबसूरती का ख्याल कैसे रखती हैं तो कोई आश्चर्यजनक सवाल नहीं होगा। इसके अलावा उनका मेकअप और हेयर स्टाइल भी उनकी खूबसूरती को आकर्षक बनाता है। इसलिए आज हम आपको ऐश्वर्या के कुछ मेकअप टिप्स बताएंगे, जिनको फॉलो करने से आप भी अपनी सुंदरता को बेमिसाल बना सकती हैं। आइए जानें।
ऐश्वर्या इस तरह बनाती है आंखो को आर्कषक
मेकअप की बात आते ही सबसे पहला ध्यान आंखो पर ही जाता है। ऐसे में विंग आई मेकअप आपकी आंखों को अच्छी शेप देने में मदद करता है। जिनकी आंखें ऐश्वर्या की तरह बादाम के आकार की हैं उन्हें विंग आई लाइनर जरूर ट्राई करना चाहिए। इसके अलावा ऐश्वर्या अपने आई मेकअप में विंग आई लाइनर इसलिए भी शामिल करती हैं, क्योंकि इससे आंखे खूबसूरत और लंबी दिखती है, जिसकी वजह से उनकी आंखे आकर्षित करती हैं।
ऐश्वर्या हमेशा ही चुनती हैं इस तरह का हेयरस्टाइल
खूबसूरत दिखने की बात की जा रही हो और हेयरस्टाइल का नाम न आए ऐसा तो कभी हो ही नहीं सकता। लेकिन अगर आप ऐश्वर्या के हेयरस्टाइल को फॉलो करना चाहती हैं तो हमेशा अपने बालों को ब्लो-ड्राय ही रखें, क्योंकि ऐश्वर्या हमेशा ही ब्लो-ड्राय हेयर में दिखती हैं। इसके अलावा अगर आप किसी भी अवसर पर जाने के लिए, हेयरस्टाइल को लेकर उलझन में हैं तो क्लासिक लुक के लिए एक बाउंसी ब्लो-ड्राय हेयरस्टाइल को ही चुनें।
ऐश्वर्या परफेक्ट फोटो के लिए इस तरह करती हैं हाइलाइटर का इस्तेमाल
अधिकतर लोग चीकबोन, नाक और ब्रो बोन पर हाइलाइटर लगाते हैं, लेकिन ऐश्वर्या ऐसा नहीं करती हैं। ऐश्वर्या ओवर ऑल ग्लो पर विश्वास रखती हैं और उनके हर लुक में यह देखने को भी मिलता है। यह एक ऐसी ट्रिक है, जिसका इस्तेमाल वह सिर्फ चेहरे के बीच वाले हिस्से में करती हैं, क्योंकि यह वही हिस्सा है जिस पर सबसे ज्यादा लाइट पड़ती है। तो अगर आप परफेक्ट फोटो फेस चाहती हैं तो इस ट्रिक को जरुर फॉलो करें।
ऐश्वर्या को पसंद है रेड कलर की लिपस्टिक
ऐश्वर्या चाहे अपने फेस पर ग्लिटरी आई मेकअप करवा लें या स्मोकी आई मेकअप, वह हमेशा रेड लिप्स ही ज्यादा पसंद करती हैं। यही वजह है कि अब तक वह रेड लिपस्टिक के लगभग हर शेड ट्राई कर चुकी हैं, जिसमें डार्क रेड या वाइन रेड से लेकर फायरी स्कार्लेट शेड्स आदि सब शामिल हैं। इसके अलावा उनका यह स्टाइल बस यही दिखाता है कि हर एक मौके के लिए रेड कलर परफेक्ट होता है।
आईब्रोज पर ध्यान देना भी है जरूरी
चाहे आजकल हैवी और स्ट्रेट आईब्रोज ज्यादा ट्रेंडिंग हो रही हो, फिर भी ऐश्वर्या शेप्ड आईब्रो के ऑप्शन को ही चुनती हैं, क्योंकि आईब्रोज की शेप भी चेहरे के लुक को डाउन कर सकती है, इसलिए आईब्रोज पर ध्यान जरूर दें।