कहीं आपका पार्टनर टॉक्सिक तो नहीं? इन आदतों को भूलकर भी न करें नजरअंदाज
क्या है खबर?
प्यार एक बेहद खूबसूरत भावना है, जो जीवन को और भी खुशहाल बना देती है। हालांकि, अगर पार्टनर का चुनाव सही न हो तो प्यार बर्बादी की ओर भी ले जा सकता है।
कई बार लोग टॉक्सिक लोगों के प्यार में पड़ जाते हैं, जो ऊपर-ऊपर से अच्छे बनने का नाटक करते हैं, लेकिन असल में उन्हें धोखा दे रहे होते हैं।
ऐसे लोगों की पहचान करने के लिए रिश्ते की शुरुआत में ही इन 5 संकेतों पर ध्यान दें।
#1
आपका अपमान करना
कुछ लोग रिश्ते की शुरुआत में तो प्यार से बात करते हैं। हालांकी, जैसे-जैसे समय बीतता है, उनका बर्ताव बेहद बुरा और नकारात्मक होता जाता है।
अगर आपका पार्टनर भी बात-बात पर आपको बेइज्जत करता है या आपका अपमान करता है तो समझ जाएं कि वह टॉक्सिक है।
ऐसे लोगों को दूसरों की भावनाओं को ठेस पहुंचाना सही लगता है और वे कभी अपनी गलती भी नहीं मानते हैं। ऐसे लोग बदलते नहीं है और बुरा बर्ताव जारी रखते हैं।
#2
झूठ बोलना या धोखे में रखना
रिश्ते की नीव हमेशा सच और भरोसे पर टिकी होती है। हालांकि, अगर आपका पार्टनर हर छोटी से छोटी बात पर आपसे झूठ बोल देता है तो उसे अपनी जिंदगी से बाहर कर दें।
ऐसे लोग अपने पार्टनर से बातें छुपाते हैं, भरोसेमंद नहीं होते हैं और धोखा भी दे सकते हैं। अगर आप उन्हें झूठ बोलने या धोखा देने के बाद मौका देते हैं तो वे दुबारा भी आपको निराश ही करेंगे।
#3
केवल अपना फायदा देखना
टॉक्सिक लोग बेहद चालक होते हैं और अपने फायदे को ही प्राथमिकता देते हैं। जब तक उन्हें आपसे फायदा होता रहेगा, वे केवल तभी तक आपके साथ रहेंगे।
आप अपने प्यार के कारण हमेशा उनका सहारा बनेंगे और उनकी मदद के लिए खड़े रहेंगे। हालांकि, वे आपकी मदद के लिए आगे नहीं आएंगे और आपकी जरूरतों व भावनाओं को बड़ी आसानी से नजरअंदाज कर देंगे।
ऐसे पार्टनर के साथ रहने से अच्छा होगा आप अकेले रहें।
#4
शारीरिक या मानसिक रूप से प्रताड़ित करना
अगर आपका पार्टनर आपको शारीरिक, मानसिक या भावनात्मक रूप से शोषित करता है तो तुरंत रिश्ता तोड़ लें।
मार-पीट करना, गालियां देना, नशा करना, बुरी संगती में रहना या लड़ाई करते रहना टॉक्सिक लोगों की निशानियां होती हैं।
ऐसे लोग एक बार जिस बर्ताव के आदि हो जाते हैं, उसे कभी बदलते नहीं है। इससे आपका मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है।
इसीलिए, उनसे दूरी बनाने में ही आपकी भलाई होगी।
#5
चालाकी से काम निकालना
टॉक्सिक लोगों के अंदर अपनी बात मनवाने और लोगों को आसानी से मनीपियुलेट करने की कला होती है। ऐसे लोग आपको अपने प्यार के जाल में फंसा लेंगे और आपसे अपनी सारी बातें भी मनवाएंगे।
वे बात मनवाने के लिए गुस्से या प्यार का सहारा लेते हैं। ऐसे लोग अपने पार्टनर की इच्छाओं को दबाते हैं और अपनी इच्छाएं उनपर थोपते हैं।
इसके कारण धीरे-धीरे आपका व्यक्तित्व खत्म-सा होने लगेगा और आपका रिश्ता पूरी तरह उनके इर्द-गिर्द ही घूमने लगेगा।