प्लास्टिक की बोतलों को फेंकने की बजाए उनसे बनाएं क्रिएटिव चीजें, सजाएं अपना घर
क्या है खबर?
क्यूं बैठे हो खाली, बढ़ाओ अपनी क्रिएटिविटी!
कई तरह का खाने-पीने, किचन, बाथरूम और दैनिक इस्तेमाल करने का सामान प्लास्टिक की बोतल में आता है।
ऐसे में जब बोतल खाली हो जाती है तो कई लोग उन्हें बेकार समझ फेंक देते हैं जो कि गलत है, क्योंकि प्लास्टिक का इस्तेमाल करके कई क्रिएटिव चीजें बनाई जा सकती है।
आइए जानें कि प्लास्टिक की बोतलों से आप कौन-कौन सी चीजें बना सकते हैं।
#1
वॉल गार्डन
घर तब ज्यादा सुंदर लगता है जब वह हरा-भरा लगे। अगर आप अपने घर को हरियाली पूर्ण बनाना चाहते हैं तो प्लास्टिक की बोतलों का इस्तेमाल करके एक बेहतरीन वॉल गार्डन बना सकते हैं।
बस इसके लिए बोतलों को बीच में से काटें और उस में खाद डालकर छोटे पौधे लगाएं। अगर आप अपने वॉल गार्डन को अधिक सुंदर बनाना चाहते हैं तो प्लास्टिक की बोतलों पर रंग करके उन पर कोई कार्टून बना दें।
#2
डिजाइनर कंटेनर
अक्सर लोग कोल्ड ड्रिंक्स की बोतल खाली हो जाने पर उनका दोबारा इस्तेमाल पानी भरकर कर लेते हैं लेकिन कई बार शैंपू या कंडीशनर की बोतले खाली होने पर फेंक देते हैं।
ऐसे में उन बोतलों को फेंकने की बजाए उनसे डिजाइनर कंटेनर तैयार कर लें।
बस इसके लिए बोतलों को अलग आकार देकर उनको रंग लें। आप इन कंटेनर का इस्तेमाल अपनी छोटी-छोटी चीजों जैसे पेन, पैंसिल, कैंची, मोबाइल और चार्जर आदि को रखने के लिए कर सकते हैं।
#3
स्नैक बाउल
प्लास्टिक की बोतलों का सबसे अच्छा रियूज यह है कि आप उनसे स्नैक बाउल बना सकते हैं।
बस इसके लिए एक प्लास्टिक की बोतल को नीचे से काटें। इसके बाद एक गर्म प्रेस को उस कटे हिस्से पर रखें। वैसे तो आप ऐसे ही उनका इस्तेमाल कर सकते हैं या रंग-बिरंगे धागों की मदद से बाउल को सजा सकते हैं।
जब आप इसे अपनी डाइनिंग टेबल पर रखेंगे तो यकीनन ये स्नैक बाउल देखने में बेहद अच्छे लगेगें।
#4
ज्वैलरी स्टैंड
कई महिलाएं अक्सर इस बात से परेशान रहती हैं कि वह अपनी सारी ज्वैलरी को एक-साथ कैसे सुरक्षित रखें। ऐसे में उन महिलाओं के लिए तो प्लास्टिक की बोतले बहुत काम आ सकी हैं।
दरअसल, प्लास्टिक की बोतलों का इस्तेमाल करके ज्वैलरी स्टैंड बनाया जा सकता है।
इसके लिए आप कुछ प्लास्टिक की बोतल को नीचे से काटें और फिर एक स्टैंड पर उन कटे हुए बोतल को फिक्स करें, फिर एक-दो दिन बाद स्टैंड को ज्वैलरी से सजा दें।