LOADING...
साधारण साड़ी को महंगी दिखाने के लिए अपनाएं ये तरीके
साधारण साड़ी को खास बनाने के तरीके

साधारण साड़ी को महंगी दिखाने के लिए अपनाएं ये तरीके

लेखन अंजली
Sep 24, 2025
11:31 pm

क्या है खबर?

शादी, त्योहार या कोई खास अवसर हो, हर महिला चाहती है कि वह सबसे अलग और खूबसूरत दिखे। साड़ी भारतीय महिलाओं की सुंदरता को और बढ़ाती है, खासकर जब बात साधारण साड़ियों की हो तो इन्हें सही तरीके से पहनने और सजाने पर आप एकदम खास दिख सकती हैं। इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे, जिनसे आप अपनी साधारण साड़ियों को भी महंगा और आकर्षक बना सकती हैं।

#1

सही ब्लाउज का चयन करें

साड़ी के साथ सही ब्लाउज का चयन करना बहुत जरूरी है। अगर आपकी साड़ी साधारण है तो आप उसे एक स्टाइलिश ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं। ब्लाउज का डिजाइन ऐसा हो कि वह आपके पूरे लुक को खास बनाए। इसके लिए आप कढ़ाई वाले ब्लाउज या फिर चमकदार कपड़े वाले ब्लाउज का चयन कर सकती हैं। इससे आपकी साधारण साड़ी भी महंगी और आकर्षक लगेगी।

#2

पल्लू को अलग अंदाज में लपेटें

पल्लू को अलग अंदाज में लपेटना एक बेहतरीन तरीका है, जिससे आपकी साधारण साड़ी भी खास लगेगी। आप पल्लू को खुला छोड़ सकती हैं या फिर उसे गले में बांध सकती हैं। इसके अलावा आप पल्लू को कंधे पर भी अलग तरीके से सेट कर सकती हैं। इससे आपका लुक और भी ज्यादा स्टाइलिश लगेगा और आप कहीं भी जाएं, सबकी नजरें आप पर टिक जाएंगी।

#3

गहनों का सही मेल करें

गहनों का सही मेल करना भी बहुत जरूरी है। अगर आपकी साड़ी साधारण है तो आप उसे गहनों से खास बना सकती हैं। भारी झुमके, चूड़ियां या फिर गले का हार पहनकर आप अपने लुक को और भी आकर्षक बना सकती हैं। इसके अलावा आप हाथों में मेहंदी भी लगा सकती हैं, जो आपके लुक को और भी खास बनाएगा। गहनों का सही चयन और मेल करने से आपकी साधारण साड़ी भी महंगी और स्टाइलिश लगेगी।

#4

बालों की स्टाइलिंग पर ध्यान दें

बालों की स्टाइलिंग पर ध्यान देना भी बहुत जरूरी है। साधारण साड़ी के साथ सही हेयरस्टाइल अपनाने से आपका लुक और भी खास लगेगा। आप बालों को खुला छोड़ सकती हैं या फिर जूड़ा बना सकती हैं, जिस पर कुछ फूल या गजरा लगा सकती हैं। इसके अलावा आप बालों में हल्का घुंघराला भी कर सकती हैं, जो आपके लुक को और भी आकर्षक बनाएगी। सही हेयरस्टाइल से आपकी साधारण साड़ी भी महंगी और स्टाइलिश लगेगी।

#5

मेकअप को न भूलें

मेकअप भी आपके पूरे लुक को खास बनाने में अहम भूमिका निभाता है। साधारण साड़ी पहनने पर हल्का-फुल्का मेकअप करना बेहतर रहेगा ताकि आपका चेहरा ताजा दिखे और आंखों की चमक बनी रहे। लाल लिपस्टिक या फिर हल्के रंग की लिपस्टिक लगाकर आप अपने होंठों को आकर्षक बना सकती हैं। इसके अलावा हल्का काजल और मस्कारा लगाकर आपकी आंखें भी खूबसूरत दिखेंगी। इन सरल तरीकों से आप अपनी साधारण साड़ियों को भी खास बना सकती हैं।