Page Loader
स्वास्थ्य के साथ-साथ चेहरे की समस्याओं से निजात दिला सकती है ग्रीन टी, ऐसे करें इस्तेमाल

स्वास्थ्य के साथ-साथ चेहरे की समस्याओं से निजात दिला सकती है ग्रीन टी, ऐसे करें इस्तेमाल

लेखन अंजली
Feb 22, 2020
02:17 pm

क्या है खबर?

जब बात फिटनेस और स्वास्थ्य की आती है तो ग्रीन टी का नाम लगभग हर किसी की जुबान पर आता है। पूरी दुनिया ग्रीन टी को अपना रही है, क्योंकि इससे होने वाले फायदे बहुत ज्यादा हैं। इतना ही नहीं, ग्रीन टी शारीरिक समस्याओं के साथ-साथ चेहरे की समस्याओं से भी निजात दिला सकती है। तो आइए जानें कि ग्रीन टी का इस्तेमाल करके आप कैसे चेहरे की समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं।

#1

त्वचा को मॉइश्चराइज करने के लिए

सामग्री: एक चम्मच ग्रीन टी और दो चम्मच शहद। इस्तेमाल करने का तरीका: एक कटोरी में यह सामग्रियां डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। फिर इस मिश्रण को अपने चेहरे पर 15 से 20 मिनट तक लगाकर रखें। उसके बाद ठंडे पानी से चेहरा धोकर सामान्य क्रीम लगा लें। फायदा: शहद में ब्लीचिंग के गुण होते हैं जो त्वचा के दाग को कम कर सकते हैं। वहीं, ग्रीन-टी अपने एंटीऑक्सीडेंट प्रभाव से रूखी और बेजान त्वचा को नष्ट करती है।

#2

चेहरे की झुर्रियों से निजात पाने के लिए

सामग्री: चार-पांच ग्रीन टी के पत्ते और एक चम्मच शहद। इस्तेमाल करने का तरीका: सबसे पहले ग्रीन टी के पत्तों को अच्छे से धोकर मिक्सी में पीस लें। फिर एक कटोरी में पत्तों वाला पेस्ट और शहद डालकर अच्छे से मिक्स करके एक पैक तैयार कर लें। अब पैक को अपने चेहरे पर लगाकर थोड़ी देर सूखने दें। इसके बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। फायदा: यह पैक चेहरे को डिप-क्लीन कर चेहरे के टेक्सचर को सुधारता है।

#3

डार्क सर्कल से बचे रहने के लिए

सामग्री: दो ग्रीन टी के बैग। इस्तेमाल करने का तरीका: ग्रीन-टी के बैग को पानी में डुबाकर फ्रिज में 20 मिनट तक के लिए रख दें। फिर ठंडे ग्रीन-टी बैग को अपनी आंखों के नीचे 10 से 15 मिनट तक रखें। उसके बाद अपना चेहरा पानी से धो लें। फायदा: ग्रीन-टी में टैनिन नामक टिशू शामिल होते हैं जो डार्क सर्कल्स को धीरे-धीरे कम करके उनसे निजात दिलाने का काम करते हैं।

#4

दाग-धब्बे या टैन निकालने के लिए

सामग्री: एक ग्रीन टी बैग, आधा कप गर्म पानी और कॉटन बॉल। इस्तेमाल करने का तरीका: सबसे पहले एक आधा गर्म पानी में ग्रीन टी बैग डूबोकर ग्रीन-टी बना लें। फिर ग्रीन टी को ठंडा करके कॉटन बॉल की मदद से अपने चेहरे पर लगाएं। इसे 10 मिनट तक लगा रहने दें और फिर पानी से धो लें। फायदा: ग्रीन-टी त्वचा को ठंडक और आराम पहुंचाती है। इसके एंटीऑक्सीडेंट तत्व टैन और दाग-धब्बों को मिटाते हैं