इन घरेलू तरीकों को अपनाकर कुछ ही मिनट में घर से भगाएं कॉकरोच
कॉकरोच का घर में होना किसी को पसंद नहीं होता, क्योंकि यह अपने साथ कई बीमारियों को लेकर आते हैं। हालांकि, कई लोग इनका घर से सफाया करने के लिए कई तरह के उपाय अजमाते भी हैं जिनमें से कुछ का असर धीरे-धीरे होता है या कुछ उपाय बेअसर हो जाते हैं। इसलिए आज हम कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं, जिनको कुछ दिनों के लिए अपनाने से ही आपके घर से कॉकरोच छूमंतर हो जाएंगे। आइए जानें।
तेजपत्ता
तेजपत्ते की महक बहुत तीखी होती है। हालांकि, इंसानों पर इसका कोई असर नहीं होता है लेकिन इसकी सुगंध कॉकरोच भगाने के लिए काफी है। घर के जिस कोने में भी कॉकरोच हैं, वहां तेजपत्ते की कुछ पत्तियों को अच्छे से मसलकर बिखेर दें। ऐसा करने से कॉकरोच उस जगह से भाग जाएंगे। लेकिन अगर आपके घर में कॉकरोच का प्रकोप ज्यादा है तो समय-समय पर पत्तियों को बदलते रहें।
बोरिक पाउडर
बोरिक एक कैमिकल कंपाउंड होता है, जिसके पाउडर के इस्तेमाल से कॉकरोच को घर से दूर करने के लिए किया जाता है। घर की जिस जगह पर कॉकरोच ने अपना ढेरा जमा रखा, वहां पर बोरिक पाउडर का छिड़काव कर दें। लेकिन इसको तभी बिखेरे जब घर में कोई छोटा बच्चा या पालतू जानवर न हों, क्योंकि इससे उनको नुकसान पहुंच सकता है। इसलिए बोरिक पाउडर का इस्तेमाल करते समय थोड़ी सावधानी बरतें।
बेकिंग पाउडर और चीनी का मिश्रण
अक्सर खाने में इस्तेमाल कि जाने वाली सामग्रियां बेकिंग पाउडर और चीनी का इस्तेमाल करके भी घर से कॉकरोच को भगाने के लिए किया जा सकता है। बस इसके लिए एक कटोरी में बेकिंग पाउडर और चीनी की बराबर मात्रा मिलाकर कॉकरोच वाली जगह पर छिड़क दें। चीनी के मीठे स्वाद से कॉकरोच आकर्षित होकर वहां आते हैं। वहीं, बेकिंग पाउडर कॉकरोच को मारने का काम करता है। इसलिए यह नुस्खा आपके काफी काम आ सकता है।
लौंग
आमतौर पर लौंग का इस्तेमाल आपने दांत में दर्द होने पर या खाने के जायके के तौर पर किया होगा लेकिन लौंग का इस्तेमाल आप घर से कॉकरोच भगाने के लिए भी कर सकते हैं। दरअसल, लौंग की सुगंध कॉकरोच को पसंद नहीं होती है, जिस वजह से वे इससे दूर भागते हैं। इसलिए आपके घर की जगह पर कॉकरोच हैं, वहां लौंग का दो-तीन कलियां दें। ऐसा करने से आपको जल्द ही कॉकरोच से छुटकारा मिलेगा।