रसोई के कैबिनेट से बदबू दूर करने के लिए अपनाएं ये तरीके
क्या है खबर?
रसोई के कैबिनेट से बदबू आने के पीछे कई कारण हो सकते हैं। कई बार खाने-पीने की चीज सड़ने या फिर गीले बर्तन रख देने से भी आने लगते हैं।
इन्हीं छोटी-छोटी बातों को लोग नजरअंदाज कर देते हैं, जिसकी वजह से इनमें बदबू आने लगती है।
आइए आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स के बारे में बताते हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपनी रसोई के कैबिनेट्स से बदबू को आसानी से दूर कर सकते हैं।
#1
पानी से बचाकर रखें
अगर आप बर्तनों को धोकर सीधे ही कैबिनेट में स्टोर कर सकते हैं तो आपकी इस गलती के कारण इसमें से बदबू आ सकती है।
इसलिए हमेशा बर्तनों को अच्छी तरह सूखाने के बाद ही कैबिनेट्स में रखें।
इसके अलावा, जब भी आप रसोई के कैबिनेट्स की साफ-सफाई करें तो उसे कुछ देर के लिए खुला छोड़ दें। साफ-सफाई के बाद कैबिनेट्स को खुला रखने से कोना-कोना सूख जाता है और बदबू भी निकल जाती है।
#2
बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल
अगर साफ-सफाई के बावजूद रसोई के कैबिनेट्स से बदबू आती रहती है तो इसे दूर करने के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके लिए सबसे पहले एक कटोरी में थोड़ा बेकिंग सोडा लें और उसे बदबू वाले कैबिनेट में रख दें, फिर कैबिनेट का दरवाजा बंद कर दें।
बता दें कि बेकिंग सोडा बदबू को सोख लेता है, इसलिए कैबिनेट में इसे रखने से बदबू की समस्या दूर हो जाएगी।
#3
कपूर आएगा काम
कपूर की मदद से भी रसोई के कैबिनेट से बदबू दूर की जा सकता है।
इसके लिए पहले थोड़े से कपूर का पाउडर बना लें। इसके बाद एक कटोरी में इस पाउडर को एक से दो चम्मच अपने किसी पसंदीदा एसेंशियल ऑयल के साथ अच्छे से मिलाएं।
इसके बाद इस मिश्रण को पानी से भरी स्प्रे बोतल में मिलाएं, फिर रसोई के हर एक कैबिनेट में इस मिश्रण का छिड़काव करके इनके दरवाजे कुछ देर के लिए खुले छोड़ दें।
#4
एसेंशियल ऑयल भी है प्रभावी
रसोई के कैबिनेट्स से बदबू दूर करने के लिए एसेंशियल ऑयल का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
इसके लिए पहले एक स्प्रे बोतल के तीन चौथाई हिस्से को पानी से भरकर उसमें अपने पसंदीदा एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें मिलाएं, फिर इस मिश्रण को रसोई के सभी कैबिनेट्स में छिड़कें।
इसके बाद कुछ देर के लिए कैबिनेट्स के दरवाजे खुले छोड़ दें। यकीनन इसकी मदद से आपकी रसोई महकने लगेगी।