
अपनी त्वचा के प्रकार के अनुसार घर पर बनाएं हल्दी के ये फेस पैक
क्या है खबर?
पुरातन काल से ही हल्दी का इस्तेमाल त्वचा के लिए किया जा रहा है क्योंकि यह त्वचा के लिए विभिन्न तरीकों से फायदेमंद होती है।
यह न केवल त्वचा में चमक लाने और उसे कीटाणुओं से बचाने में मदद करती है, बल्कि अपने एंटीऑक्सीडेंट प्रभाव की वजह से सूरज की रोशनी से होने वाले एजिंग लक्षणों को भी कम कर सकती है।
चलिए फिर आपको हल्दी के फेस पैक बनाने और इस्तेमाल करने के तरीके बताते हैं।
#1
बेसन हल्दी का फेस पैक
सामग्रियां: दो चम्मच बेसन, एक चौथाई चम्मच हल्दी और गुलाब जल (आवश्यकतानुसार)।
फेस पैक बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका: सबसे पहले एक कटोरी में सभी सामग्रियों को डालकर अच्छे से मिला लें। अब इस पैक को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट तक सूखने दें। इसके बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।
किस त्वचा के लिए फायदेमंद है: यह फेस पैक तैलीय त्वचा के लिए लाभदायक सिद्ध हो सकता है।
#2
हल्दी चंदन का फेस पैक
सामग्रियां: एक चम्मच बेसन, एक चुटकी हल्दी, आधा चम्मच चंदन पाउडर और एक चम्मच दूध।
फेस पैक बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका: सबसे पहले एक कटोरी में सभी सामग्रियों को डालकर अच्छे से मिला लें। अब इस फेस पैक को चेहरे पर लगाएं और जब यह अच्छे से सूख जाएं तो चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।
किस त्वचा के लिए फायदेमंद है: यह फेस पैक हर प्रकार की त्वचा के लिए लाभकारी हो सकता है।
#3
हल्दी, दही और बादाम के तेल का फेस पैक
सामग्रियां: दो चम्मच बेसन, एक चौथाई चम्मच हल्दी, तीन चम्मच दही और आधा चम्मच बादाम का तेल।
फेस पैक बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका: इन सभी सामग्रियों को एक कटोरी में अच्छे से मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं। जब आपको लगे कि फेस पैक अच्छे से सूख चुका है, तब चेहरे को ठंडे पानी से धोएं और साफ तौलिए से पोंछ लें।
किस त्वचा के लिए फायदेमंद है: यह फेस पैक रूखी त्वचा के लिए फायदेमंद हो सकता है।
#4
हल्दी, बेसन और दूध का फेस पैक
सामग्रियां: दो चम्मच बेसन, एक चौथाई चम्मच हल्दी और एक चौथाई कप कच्चा दूध।
फेस पैक बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका: इन सभी सामग्रियों को एक कटोरी में अच्छे से मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को चेहरे लगाएं और 15 मिनट तक चेहरे पर लगे रहने दें। इसके बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।
किस त्वचा के लिए फायदेमंद है: यह फेस पैक हर प्रकार की त्वचा के लिए लाभदायक हो सकता है।