
आंखों का लालपन दूर करने के लिए अपनाएं ये असरदार घरेलू नुस्खे
क्या है खबर?
आंखों में लालपन आने का मुख्य कारण सूरज की रोशनी के सीधे संपर्क में आना या एलर्जी हो सकती है। गलत आई केयर प्रोडक्ट भी आंखों में लालपन उत्पन्न कर सकता है।
कई लोग इस समस्या को सामान्य समझते हैं, लेकिन अगर समय रहते इसका उपचार न किया जाए तो आगे चलकर इससे आंख संबंधी रोग उत्पन्न हो सकते हैं।
आइए आज इस समस्या से राहत दिलाने वाले कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में जानते हैं।
#1
खीरा आएगा काम
अगर आपकी आंखों में किसी कारणवश लालपन आ गया है तो इसे दूर करने के लिए आप खीरे का इस्तेमाल कर सकते हैं।
राहत पाने के लिए दो से तीन मिनट के लिए खीरे की दो मोटी स्लाइस को ठंडे पानी में भिगोएं, फिर इन्हें 10 से 15 मिनट के लिए अपनी बंद आंखों पर रखें। इससे आंखों को ठंडक मिलेगी और लालपन धीरे-धीरे कम होने लगेगा।
जब तक समस्या दूर न हो तब तक इस उपाय को रोजाना दोहराएं।
#2
टी बैग से मिलेगी मदद
टी बैग्स बहुत ही प्रभावी ढंग से आंखों का लालपन दूर करने में मदद कर सकते हैं। हालांकि ध्यान रखें कि टी बैग्स हर्बल होने चाहिए।
राहत के लिए सबसे पहले दो टी बैग्स को पानी से भिगोएं, फिर इन्हें कुछ मिनट के लिए फ्रिज में रख दें। इसके बाद इन बैग्स को फ्रिज से निकालकर ज्यादा से ज्यादा 10 मिनट तक अपनी आंखों पर रखें।
जब तक समस्या दूर न हो जाए तब तक इस उपाय को दोहराते रहें।
#3
नारियल के तेल से करें मालिश
नारियल के तेल का इस्तेमाल करके भी आप आंखों के लालपन से तुरंत राहत पा सकते हैं क्योंकि यह एक हीलिंग एजेंट के रूप में काम करता है।
इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-सेप्टिक गुण होते हैं जो आंखों की लालिमा को जल्द दूर करने में मदद कर सकते हैं।
समस्या से राहत पाने के लिए नारियल के तेल से आंखों के आसपास के हिस्से की हल्के हाथों से कुछ मिनट मालिश करें।
#4
ठंडे पानी से करें आंखों की सफाई
आंखों का लालपन दूर करने का यह सबसे प्रभावी और आसान तरीका है।
इसके लिए अपनी दोनों आंखों में ठंडे पानी के छीटे मारें। इस दौरान आंखें बंद न करें। ऐसा करने से आंखों में मौजूद धूल-गंदगी निकल जाती है। बता दें कि गंदगी भी आंखों को लाल करने का कारण हो सकती है।
एक-दो दिन तक आंखों को इसी तरह साफ करें या फिर बर्फ को एक सूती कपड़े में लपेटकर इससे आंखों की सिकाई करें।