मोनोक्रोमैटिक मेकअप लुक पाने के लिए ये टिप्स करें फॉलो
मोनोक्रोमैटिक मेकअप लुक काफी ट्रेंड में है और यह मशहूर हस्तियों के बीच रनवे शो और रेड कार्पेट के सबसे पसंदीदा मेकअप लुक में से एक है। इस मेकअप लुक में आपकी त्वचा पर एक जैसा रंग या एक जैसा टोन होता है, जिससे आपकी आंखें, गाल और होंठों का मेकअप एक रंग का और एक समान लगता है। आइए आज आपको मोनोक्रोमैटिक लुक पाने के लिए पांच मेकअप टिप्स बताते हैं।
सबसे पहले अपने चेहरे को करें इस तरह साफ
सबसे पहले अपने चेहरे को क्लींजर से साफ करें और फिर एक हाइड्रेटिंग मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें। इसके बाद अपने पूरे चेहरे पर एक पोर-मिनिमाइजिंग प्राइमर लगाएं। यह आपके मेकअप को त्वचा पर लंबे समय तक रोके रखने में मदद करेगा। अब स्मूद बेस के लिए चेहरे पर हल्का फाउंडेशन लगाएं और फिर चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बों या आंखों के नीचे के काले घेरों को छिपाने के लिए कंसीलर का इस्तेमाल करें।
इस तरह के आईशैडो से करें अपनी आंखों का मेकअप
मोनोक्रोमैटिक मेकअप लुक में आमतौर पर आंखों पर एक ही रंग का मेकअप होता है। इसके लिए आप हल्के रंगों का इस्तेमाल करके एक साधारण आईशैडो लुक अपना सकते हैं। फ्लफी ब्रश की मदद से अपनी पलकों पर और निचली लैश लाइन पर भी रोज पिंक आईशैडो लगाएं और फिर इसे अच्छी तरह ब्लेंड करें। वहीं कलर पॉप के लिए आप बेरी-ह्यूड आईशैडो भी चुन सकती हैं।
इस तरह से पलकों पर मस्कारा और गालों पर ब्लश लगाएं
मस्कारा के बिना आंखों का मेकअप लुक बिल्कुल अधूरा लगता है। ओवर मोनोक्रोमैटिक लुक से बचने के लिए आईशैडो लगाने के बाद डार्क जेट-ब्लैक मस्कारा की जगह गहरे भूरे रंग का वाटरप्रूफ मस्कारा लगाएं। इसके बाद गालों को उभारने के लिए रोज पिंक रंग का इस्तेमाल करके ब्लश लगाएं। यह मोनोक्रोमैटिक मेकअप है, इसलिए इसी रंग के ब्लश को अपनी नाक की नोक पर भी लगाएं।
मैचिंग लिप कलर से अपने लुक को पूरा करें
मोनोक्रोमैटिक लुक को पूरा करने के लिए आंखों और गालों के समान रंग की लिपस्टिक लगाना जरूरी है। अगर आपने आंखों और गालों पर रोज पिंक रंग का इस्तेमाल किया है तो न्यूडिश पिंक या गुलाबी क्रीमी लिपस्टिक ही लगाएं। नेचुरल और कम ड्रामेटिक लुक पाने के लिए लिपस्टिक को अपनी उंगली से अच्छे से ब्लेंड करें। अंत में होंठों पर लिप हाइलाइटर या लिप ग्लॉस लगाएं। इससे आपके होंठों पर बेहतरीन चमक देखने को मिलेगी।