फादर्स डे स्पेशल: कोरोना काल के दौरान इस तरह अपने पिता के दिन को बनाएं खास
"मंजिल दूर और सफर बहुत है, छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है। मार डालती ये दुनिया कबकी हमें, लेकिन पापा के प्यार में असर बहुत है।" हम जानते हैं कि 21 जून को मनाया जाने वाला 'फादर्स डे' सभी बच्चों के लिए खास है, लेकिन देश में बढ़ते कोरोना वायरस के कारण इस दिन के लिए तैयारियां करना थोड़ा मुश्किल हैं। इसलिए हम आपको बताते हैं कि आप इस दिन अपने पिता को क्या तोहफा दे सकते हैं।
हैंडमेड फोटो एल्बम
जाहिर सी बात है कि COVID-19 संक्रमण से बचने के प्रयास में आप कम से कम ही घर से बाहर निकल रहे होंगे। ऐसे में सिर्फ गिफ्ट लाने के लिए घर से बाहर निकलने में कोई समझदारी नहीं होगी। इसलिए इस बार आप अपने पिता को गिफ्ट के तौर पर हैंडमेड फोटो एल्बम बना कर दे सकते हैं। इस एल्बम में पुरानी तस्वीरों के साथ उनसे जुड़ी विशेष यादों को आप लिखकर अपने पिता को तोहफे में दे सकते हैं।
कस्टमाइज्ड गिफ्ट्स
बेशक मार्केट जाकर आप गिफ्ट नहीं खरीद सकते हैं, लेकिन ऑनलाइन के जरिए तो ऐसा कर ही सकते हैं। यानी आप अपने पिता को इस वर्ष कस्टमाइज्ड गिफ्ट्स दे सकते हैं। इसमें शेविंग किट से लेकर ऑफिस टेबल एक्सेसरीज तक कुछ भी शामिल हो सकता है। आप चाहें तो अपने पिता को कोई कस्टमाइज्ड टी-शर्ट भी दे सकते हैं बता दें कि कस्टमाइज्ड गिफ्ट्स 500 रुपये से लेकर 5,000 रुपये तक में तैयार करवाया जा सकता है।
स्मार्ट वॉच
अगर आपके पिता को गैजेट्स और नई तकनीक में दिलचस्पी है तो आप उन्हें इस फादर्स डे स्मार्ट वॉच भी गिफ्ट कर सकते हैं। आपको फेमस ब्रांड्स से लेकर लोकल ब्रांड्स में भी अच्छी स्मार्ट वॉच मिल जाएंगी। स्मार्ट वॉच के जरिए आपके पिता अपनी हेल्थ से जुड़े अपडेट्स, टाइम यहां तक कि फोन तक अटेंड कर सकते हैं। बता दें कि 4,000 रुपये से लेकर 20,000 रुपये तक में अच्छे ब्रांड की स्मार्ट वॉच मिल जाएंगी।
स्पेशल ट्रीटमेंट
स्पेशल ट्रीटमेंट से हमारा मतलब यह है कि आप अपने पिता को स्पा या सैलून ट्रीटमेट घर पर दे सकते हैं। उदाहरण के लिए, महामारी के कारण आपके पिता स्पा या सैलून जा नहीं पा रही होंगे तो आप उन्हें इनसे संबंधित कुछ स्पेशल ट्रीटमेंट दे सकते हैं जैसे स्टाइलिश हेयरकट, फेशियल, हेयर मसाज आदि। वहीं, अगर आपको स्पा या सैलून की अच्छी जानकारी है तो आप उससे भी अपने पिता को स्पेशल ट्रीटमेंट दे सकते हैं।