समझ नहीं आ रहा करवाचौथ पर कैसे तैयार हों? जानें कुछ बेहतरीन विकल्प
हर साल करवाचौथ का त्योहार हिंदू माह कार्तिक में कृष्ण पक्ष की चतुर्थी पर मनाया जाता है, जो इस बार 20 अक्टूबर (रविवार) को है। करवाचौथ पर विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र, समृद्धि और सुरक्षा के लिए निर्जला उपवास रखती हैं। इस त्योहार पर श्रृंगार का काफी ज्यादा महत्व होता है, इसलिए महिलाएं अपने लुक को सबसे खूबसूरत बनाने के लिए कई तैयारियां करती हैं। आइए जानें कि इस त्योहार पर महिलाएं कैसे तैयार हो सकती हैं।
कांजीवरम साड़ी बांधें
बॉलीवुड अदाकारा रेखा के स्टाइल स्टेटमेंट का लुक कांजीवरम साड़ी में सबसे ज्यादा कहर ढहाता है। आप चाहें तो करवाचौथ पर कांजीवरम साड़ी को अपने स्टाइल का हिस्सा बना सकती हैं। इसके साथ गोल्डन रंग के गहने पहने और हाथों में साड़ी की मैचिंग की चूड़ियां डालना न भूलें। इसके साथ बालों का जूड़ा बनाकर उस पर गजरा लगाएं और मेकअप को न्यूड रखें। फिर देखिए आपके पति की नजर आप पर कैसे नहीं टिकती!
ऑर्गेंजा बनारसी साड़ी भी लगेगी सुदंर
इन दिनों ऑर्गेंजा बनारसी साड़ी बहुत चलन में है। ये चमकीले और गहरे रंगों में उपलब्ध होती हैं और सभी का ध्यान आकर्षित करती है। ये साड़ी आमतौर पर शुद्ध रेशमी धागे से बनी होती है। इस साड़ी को आप करवाचौथ पर भी आराम से पहन सकती हैं। इस साड़ी को आप सोने के झुमकों और पतले हार के साथ पहन सकती हैं। इसके साथ बालों को कर्ल करना अच्छा रहेगा।
एंब्रॉयडरी सूट लगेगा खूबसूरत
करवाचौथ पर साधारण कपड़े पहनना अजीब सा लगता है। यह त्योहार विशेष रूप से महिलाओं का होता है और इसमें वह दुल्हनों की तरह सजती हैं। अगर आप इस बार साड़ी नहीं पहनना चाहती हैं तो आप एंब्रॉयडरी सूट को फैशन का हिस्सा बना सकती हैं। आप एंब्रॉयडरी सूट में लाल, मैरून जैसे क्लासिक रंगों के साथ-साथ पेस्टल रंग भी चुन सकती हैं। इसके साथ हेयर स्टाइल में बालों को स्ट्रेट करें और ऑक्सीडाइज ज्वेलरी पहनें।
कुर्ती के साथ प्लाजो पहनें
अगर आपको कुर्ती के साथ प्लाजो पहनना ज्यादा आरामदायक लगता है तो इस बार करवाचौथ पर आप गहरे रंग की प्लेन कुर्ती के साथ गोल्डन बॉर्डर का प्लाजो और बूटी प्रिंट का बनारसी या सिल्क दुपट्टा पहनकर तैयार हो सकती हैं। अगर आप कूल एथनिक लुक चाहती है तो हाफ स्लीव्स कुर्ती के साथ फ्लोरल प्रिंट शरारा और नेट का दुपट्टा पहनकर आप अलग दिखेंगी। इस लुक के साथ बड़े झुमके मैच और न्यूड मेकअप करके तैयार हो सकती हैं।
अपनी शादी का कोई परिधान पहनें
अगर आप पहली बार करवाचौथ मनाने वाली हैं तो सोलह श्रृंगार और रानी जैसा अटायर लुक आपके पहले करवाचौथ को और खूबसूरत बना सकता है। अपनी शादी के फंक्शन का कोई भी आउटफिट दुबारा पहनने का ये अच्छा मौका है। लहंगा या साड़ी पहनने के साथ आपको अपने मेकअप पर भी ध्यान देना है। चाहे आप हैवी लहंगा पहने या लाइट साड़ी, लेकिन ब्राइट मेकअप करें और सारे जेवर पहनें। इसके साथ लाल बिंदी और गजरा लगाना न भूलें।