होली पर अपने बच्चों को पहनाएं ऐसे कपड़े, इनमें वे आसानी से खेल सकेंगे रंग
क्या है खबर?
होली का त्योहार बच्चों के लिए खास होता है। रंगों की मस्ती और पानी की बौछारें उनके चेहरे पर मुस्कान ले आती हैं।
ऐसे में जरूरी है कि हम उनके कपड़ों का चुनाव सोच-समझकर करें, ताकि वे आराम से होली खेल सकें और उनकी त्वचा को कोई नुकसान भी न पहुंचे।
आज के फैशन टिप्स में हम आपको बताएंगे कि होली पर बच्चों को कौन-से कपड़े पहनाने चाहिए, जो उन्हें आरामदायक महसूस करवाएं और साथ ही स्टाइलिश भी दिखाएं।
#1
सूती कपड़े चुनें
होली के दौरान बच्चों के लिए सूती कपड़े सबसे अच्छे रहते हैं। ये त्वचा पर हवा लगने देते हैं और पसीने व पानी को जल्दी सोख लेते हैं, जिससे बच्चे तरो-ताजा महसूस करते रहते हैं।
सूती टी-शर्ट, कुर्ते और ड्रेस आदि हल्की होती हैं और इन्हें धोना भी आसान होता है, जिनसे रंग आसानी से निकल जाते हैं।
इसके अलावा, सूती कपड़ों में कई तरह के डिजाइन उपलब्ध होते हैं, जो बच्चों पर आकर्षक लगते हैं।
#2
हल्के रंगों का चयन करें
हल्के रंगों वाले कपड़े होली के त्योहार पर शानदार लगते हैं, क्योंकि इन पर गहरे रंग जल्दी दिखाई देते हैं। इन कपड़ों को साफ करना भी आसान होता है।
सफेद, पीले, गुलाबी या हल्के नीले जैसे रंग इस त्योहार की रौनक को बढ़ाते हैं। हल्के रंग गर्मी में ठंडक भी देते हैं, जिससे बच्चे ज्यादा देर तक बाहर खेल सकते हैं।
ध्यान रखें कि कपड़े अच्छी गुणवत्ता के हों, ताकि बार-बार धोने पर वे खराब न हो जाएं।
#3
ढीली-ढाली फिटिंग वाले कपड़े पहनाएं
बच्चों को ढीली-ढाली फिटिंग वाले कपड़े पहनाना बेहतर होता है, खासकर जब बात होली जैसे त्योहार की हो। ढीले फिटिंग वाले कपड़े पहनकर चलने-फिरने में आसानी होती है और इनमें पसीना भी नहीं आता है।
इन्हें पहनकर बच्चे आराम से होली खेल सकते हैं और उन्हें गर्मी भी नहीं लगेगी। इसके अलावा, ऐसे कपड़ों में बच्चे ज्यादा सहज महसूस करते हुए बिना किसी खिंचाव या असुविधा के त्योहार का मजा ले सकते हैं।
#4
पुराने कपड़े रहेंगे बेहतर
होली एक ऐसा त्योहार है, जिसमें नए कपड़े खराब होने का डर रहता है। इसलिए, इस दिन पुराने कपड़े चुनना समझदारी भरा कदम होगा।
इससे आपके बच्चे बेफिक्र होकर होली खेल सकेंगे, क्योंकि अगर उनपर दाग लग भी जाए, तो चिंता की बात नहीं होगी। हालांकि, यह ध्यान रखें कि पुराने कपड़े फटे ना हों और उनकी सिलाई ठीक हो, ताकि बच्चा सुरक्षित रह सकें।
होली पर लड़कों को इस तरह के कपड़े पहनने चाहिए।
#5
पूरी बाजू वाले कपड़े पहनाएं
होली वाले दिन बच्चों को पूरी बाजू वाले कपड़े ही पहनाने चाहिए। इनके जरिए उनकी त्वचा रासायनिक रंगों और धूप से सुरक्षित रह सकती है और वे बीमारी से बच सकते हैं।
लंबी आस्तीन वाली टी-शर्ट, शर्ट, टॉप और ड्रेस आदि पहनने से उन्हें जलन व खुजली जैसी परेशानियां भी नहीं महसूस होंगी।
साथ ही, इन कपड़ों में उन्हें एक स्टाइलिश लुक भी मिलेगा और वे आकर्षक भी दिख सकेंगे।