हेयर स्ट्रेटनर का इस्तेमाल करते समय भूल से भी न करें ये गलतियां
जब भी बात हेयरस्टाइलिंग की आती है तो सबसे पहले पहला नाम हेयर स्ट्रेटनिंग का लिया जाता है क्योंकि इससे बालों को बेहद ही अच्छा लुक मिलता है। लेकिन हेयर स्ट्रेटनर का बार-बार इस्तेमाल करने पर अगर आपके बाल रूखे और बेजान नजर आने लगें तो समझ जाइए कि आप कुछ गलतियां कर रही हैं। आज हम आपको ऐसी ही कुछ गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे आपको बचना चाहिए।
हीट प्रोटेक्टर का इस्तेमाल न करना
अगर आप हेयर स्ट्रेटनर का इस्तेमाल करने से पहले हीट प्रोटेक्टर का इस्तेमाल नहीं करती हैं तो समझ लीजिए कि आप खुद ही अपने बालों की दुश्मन बन गई हैं। हीट प्रोटेक्टर बालों को हेयर स्ट्रेटनर के ज्यादा तापमान से बचाने में काफी मदद करता है। इसी के साथ यह बालों के फ्रिजीपन को भी कम करता है और बालों को लंबे समय तक सीधे रखने में मदद करता है। इसलिए हेयर स्ट्रेटनर के साथ हीट प्रोटेक्टर का इस्तेमाल करें।
तापमान नियंत्रित नहीं होना
हेयर स्ट्रेटनर का इस्तेमाल करते समय सबसे जरूरी है कि आप ऑन-ऑफ बटन के बजाय तापमान सेटिंग पर ध्यान दें। अगर आप ज्यादा तापमान कर स्ट्रेटनर को बालों पर इस्तेमाल करती हैं तो इससे आपके बालों को काफी नुकसान हो सकता है। दरअसल, जब तापमान बहुत अधिक होता है तो यह बालों की प्राकृतिक बनावट को नुकसान पहुंचाता है और नमी को बाहर निकाल देता है जिससे बाल रूखे और बेजान नजर आने लगते हैं।
गीले बालों पर हेयर स्ट्रेटनर का इस्तेमाल करना
बहुत सी महिलाएं बाल धोने के तुरंत बाद हेयर स्ट्रेटनर का इस्तेमाल कर लेती हैं। लेकिन इससे बालों को फायदा कम और नुकसान ज्यादा होता है। इसलिए गीले बालों पर हेयर स्ट्रेटनर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। दरअसल, गीले बाल कमजोर होते हैं और इसलिए उन पर हेयर स्ट्रेचनर का इस्तेमाल बिल्कुल भी ठीक नहीं माना जाता। हमेशा पहले बालों को सुखाएं और फिर हेयर स्ट्रेटनर का इस्तेमाल करें।
गलत हेयर स्ट्रेटनर का चयन
स्ट्रेट हेयरस्टाइलिंग के लिए यह बेहद जरूरी है कि आप किस तरह के हेयर स्ट्रेटनर का इस्तेमाल कर रही हैं। मार्केट में आपको सिरेमिक, टूमलाइन और टाइटेनियम जैसे हेयर स्ट्रेटनर मिलेंगे। जहां सिरेमिक से बने फ्लैट हेयर स्ट्रेटनर गर्मी को अधिक समान रूप से वितरित करते हैं, वहीं टाइटेनियम फ्लैट हेयर स्ट्रेटनर अधिक ड्यूरेबल होते हैं। इसलिए पहले आप अपने बालों की जरूरत पर ध्यान दें और फिर उनके मुताबिक हेयर स्ट्रेटनर चुनें।