सराहनीय: कैंसर रोगियों की विग बनाने के लिए 80 लड़कियों ने कटवा दिए अपने बाल
क्या है खबर?
इस दुनिया में कई ऐसे लोग हैं जो खुद के साथ-साथ दूसरों की भलाई के लिए भी काम करते हैं।
अब तक आपने लोगों को रुपये-पैसे, जमीन-जायदाद दान करते हुए देखा होगा या उसके बारे में सुना होगा, लेकिन एक कॉलेज की 80 छात्राओं ने अपने बाल ही दान कर दिए। इन छात्राओं ने कैंसर रोगियों की विग के लिए अपने बाल दान किए हैं।
तो आइए इस सरहनीय मामले के बारे में विस्तार से जानें।
मामला
लोग कर रहे छात्राओं की तारीफ
जानकारी के अनुसार, तमिलनाडु के कोयम्बटूर में एक निजी कॉलेज की 80 छात्राओं ने कैंसर रोगियों के लिए विग बनाने के लिए अपने बाल कटवा दिए।
इस काम के बाद से हर जगह लोग छात्राओं की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
इस बारे में छात्राओं ने कहा कि वे मरीजों की आर्थिक सहायता नहीं कर सकती थीं इसलिए उन्होंने बाल दान किए हैं।
इन बालों से बनने वाली विग को पहनने से कैंसर मरीजों के चेहरों पर खुशियां आएंगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिये छात्राओं की तस्वीर
Tamil Nadu: Around 80 girl students of a college in Coimbatore donated portion of their hair which will be used to make wigs for cancer patients. Say, "We couldn't give financial support to cancer patients. If we donate hair,it'll bring happiness to some cancer patient out there" pic.twitter.com/J4NtQeRg7Y
— ANI (@ANI) March 6, 2020
बयान
आर्थिक मदद नहीं कर पाए इसलिए दान किए बाल- छात्रा
80 छात्राओं में से एक छात्रा विनोथिनी ने बताया कि उन्होंने यहां 8 इंच लंबे बाल कटवाकर दान किए हैं, जो कैंसर पीड़ित मरीजों की विग बनाने में काम आएंगे। वह आर्थिक रूप से कैंसर ग्रसित मरीजों की मदद करने में सक्षम नहीं हैं। इसलिए यह फैसला किया।
विनोथिनी ने आगे बताया कि बालों का दान देने के लिए कॉलेज की 80 छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया थी, लेकिन यह संख्या 200 तक पहुंच सकती है।
जानकारी
छात्राओं के सरहनीय कदम देख लोगों ने साझा की अपनी प्रतिक्रियाएं
कॉलेज की छात्राओं के इस सराहनीय कदम की सोशल मीडिया पर भी लोग काफी तारीफ कर रहे हैं और उनके इस काम को देखते हुए अलग-अलग प्रतिक्रियाएं जाहिर कर रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
कुछ इस तरह लोग कर रहे हैं अपनी प्रतिक्रिया साझा
Sacrifice their so valuable things...
— Monojit Mandal (@Monojit78324682) March 6, 2020
Salute