गर्मी की छुट्टियों में अपने बच्चों के साथ खेलें ये मजेदार खेल, होगा सभी का मनोरंजन
क्या है खबर?
गर्मी की छुट्टियां मौज-मस्ती करने का अच्छा मौका होती हैं। इस दौरान बच्चे सारा दिन खेलते-कूदते रहते हैं और धमा-चौकड़ी मचाते रहते हैं।
वैसे तो तेज धूप में उन्हें घर के अंदर ही रखना चाहिए, ताकि उनकी सेहत पर कोई नकारात्मक असर न पड़े। हालांकि, बच्चे छुट्टियों के दौरान किसी की बात कहां सुनते हैं।
ऐसे में आप अपने बच्चों का मोरंजन करने के लिए उनके साथ ये मजेदार खेल खेलें, ताकि वे घर के अंदर ही रहें।
#1
लूडो या सांप-सीढ़ी जैसे बोर्ड गेम
जब भी बात इंडोर यानि घर के अंदर खेले जाने वाले खेलों की आती है तो सभी के मन में बोर्ड गेम्स का नाम सबसे पहले आ जाता है।
आप अपने बच्चों का मनोरंजन करने के लिए उनके साथ सांप-सीढ़ी, लूडो, शतरंज और मोनोपोली जैसे बोर्ड गेम खेल सकते हैं।
इन खेलों के जरिए आप अपने परिवार के साथ अच्छा समय भी बिता लेंगे और साथ ही साथ आपके बच्चे का दिमाग भी तेज होने लगेगा।
#2
डंब चेरेड्स
बच्चे हो या बड़े, सभी को डंब चेरेड्स खेलने में बहुत मजा आता है। यह एक्टिंग करने वाला खास खेल होता है, जिसमें 2 टीमें शामिल होती हैं।
एक टीम दूसरी टीम के किसी एक सदस्य को किसी फिल्म का नाम बताती है। इसके बाद उस सदस्य को अभिनय करके अपनी टीम के सदस्यों को वह नाम बताना होता है।
अगर टीम नाम पहचानने में सफल हो जाती है तो उसे अंक मिल जाता है।
#3
सामान छुपाने वाला खेल
बच्चों को सामान छुपाना और उसे ढूंढना बेहद मनोरंजक लगता है। इसीलिए आप गर्मी की छुट्टियों के दौरान अपने घर पर स्कैवेंजर हंट खेल का आयोजन कर सकते हैं।
इसके लिए कोई एक खास चीज लेकर उसे छुपा दें। इसके बाद बच्चों के लिए कई सारी चिट्ठियां बनाएं, जिनपर सामान को ढूंढने के संकेत लिखे हों।
जैसे-जैसे बच्चे उन पहेलियों को सुलझाते जाएंगे, वैसे-वैसे वे छिपे हुए सामान के करीब पहुंचते जाएंगे।
#4
लोगो पहचानने वाला खेल
अगर आपको कोई और खेल समझ नहीं आ रहा तो आप मजेदार तरीके से अपने बच्चों की याद रखने की क्षमता का टेस्ट ले सकते हैं।
इसके लिए फोन या टीवी पर अलग-अलग ब्रांड की तस्वीरें चलाते जाएं। अब बच्चों को उन ब्रांड के लोगो पहचानने के लिए कहें।
जो बच्चा पहले हाथ खड़ा करे, उसे जवाब देने के लिए कहें और सही जवाब पर एक अंक दें। यह खेल उनमें जल्दी सोचने का हुनर भी पैदा करेगा।