रक्षाबंधन: अगर भाई-बहन एक दूसरे से हैं दूर तो इन तरीकों से मनाएं त्योहार
इस साल 11 अगस्त को रक्षाबंधन है और इस त्योहार पर बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उनका मुंह मीठा कराती है और लंबी उम्र की कामना करती हैं। हालांकि, अगर भाई-बहन एक दूसरे से दूर हैं तो ऐसे में आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको पांच ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आपको रक्षाबंधन के मौके पर एक-दूसरे से दूर होने का अहसास नहीं होगा।
इंटरनेट का लें सहारा
जो चीजें पहले संभव नहीं थीं, वे अब टेकनॉलिजी की मदद से काफी आसान हो गई है। उदाहरण के लिए अगर आप अपने भाई से दूर हैं तो रक्षाबंधन के मौके पर आप वीडियो कॉल के जरिए उसके साथ त्योहार का जश्न मना सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले खुद को त्योहार के लिए तैयार करें, फिर अपने भाई या बहन को वीडियो कॉल करें और एक दूसरे के साथ कुछ देर बातें करें और अपने खूबसूरत अतीत के पलों को याद करें।
पहले ही भेज दें राखी
अगर आपका भाई आपसे दूर है तो आप उसे पहले ही राखी भेज दें। अपने भाई के लिए एक सुंदर राखी खरीदें और उसके निवास स्थान पर घर भेज दें। आप चाहें तो अपने भाई के लिए राखी खुद से भी बना सकते हैं और अपनी पसंद के हिसाब से इसे कस्टमाइज कर सकते हैं ताकि यह और खास हो जाए। राखी के साथ ही अपने भाई की पसंदीदा मिठाई या अन्य खाने की चीज भी भेजें।
उन्हें उनका पसंदीदा व्यंजन भेजें
कोई भी रक्षाबंधन व्यंजनों के स्वाद के बिना अधूरा सा लगता है। अगर आपका भाई या बहन आपसे दूर है तो आप उनके निवास स्थान पर उनका पसंदीदा व्यंजन भेज सकते हैं। सबसे अच्छा होगा कि आप अपने भाई या बहन का पसंदीदा व्यंजन अपने हाथों से बनाकर भेजें क्योंकि उसे खाकर आपके भाई या बहन को आपके करीब होने का अहसास हो सकता है।
सोच-समझकर दें गिफ्ट
सरप्राइज किसे पसंद नहीं है, खासकर किसी ऐसे व्यक्ति से जो आपके सबसे ज्यादा करीब हो। इस रक्षाबंधन के मौके पर अपने भाई-बहनों को किसी ऐसे गिफ्ट से आश्चर्यचकित करें, जो उन्हें बेहद पसंद आएगा। आप उन्हें एक ट्रेडिशनल आउटफिट खरीदकर गिफ्ट कर सकते हैं ताकि आपका भाई या बहन इसे वीडियो कॉल के दौरान पहन सके। आप चाहें तो ऐसी चीज भी उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं, जिसकी चाह उन्हें लंबे समय से हो।
अपने भाई या बहन के पास जाएं
अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालना भले ही थोड़ा मुश्किल काम है, लेकिन जिस दिन आपके भाई-बहन को आपकी सबसे ज्यादा जरूरत है, उस दिन उनके पास जाने से अच्छा और कुछ नहीं हो सकता है। इसलिए अगर आपके भाई-बहन घर से दूर हैं तो अपने परिवार के साथ उनके निवास स्थान पर अचानक पहुंच जाएं और अपने आने का उन्हें न बताएं। यकीनन आपको देखकर वे बहुत खुश हो जाएंगे।