Page Loader
बेहद खूबसूरत हैं श्रीनगर के ये पांच पर्यटन स्थल, मन मोह लेती है यहां की सुदंरता
श्रीनगर के पांच प्रसिद्ध पर्यटन स्थल।

बेहद खूबसूरत हैं श्रीनगर के ये पांच पर्यटन स्थल, मन मोह लेती है यहां की सुदंरता

लेखन अंजली
Aug 31, 2022
09:30 pm

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर अपने सुरम्य और लुभावने परिवेश कारण पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है। यही कारण है कि यहां सालभर पर्यटकों का तांता लगा रहता है। 1,585 मीटर की ऊंचाई पर स्थित श्रीनगर हरे-भरे चरागाहों, हाउसबोटों के साथ-साथ खूबसूरत झीलों, बर्फ से ढके सफेद पहाड़ों और खिले-खिले बगीचों से घिरा हुआ है। डल झील से लेकर शानदार मुगल गार्डन तक, श्रीनगर में पांच ऐसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हैं, जहां की सुंदरता आपका मन मोह लेगी।

#1

डल झील

श्रीनगर में स्थित डल झील को 'फूलों की झील', 'कश्मीर के मुकुट का हीरा' और 'श्रीनगर का गहना' आदि उपनामों से भी जाना जाता है। यह झील मछली पकड़ने और जल वाले पौधों की कटाई जैसे व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इसी तरह इसमें चलने वाली हाउसबोट और शिकारा राइड विशेष रूप से आने वाले सभी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहती हैं। इस झील पर तैरते बाजार और बगीचे इसे अत्यधिक फोटोजेनिक भी बनाते हैं।

#2

जामिया मस्जिद

1394 में सुल्तान सिकंदर शाह कश्मीरी शाहमीरी द्वारा निर्मित जामिया मस्जिद जम्मू और कश्मीर की सबसे प्राचीन और पवित्र मस्जिदों में से एक है। श्रीनगर के नौहट्टा क्षेत्र में स्थित यह मस्जिद इंडो-सरसेनिक-शैली की वास्तुकला में बनी है और यह बौद्ध पैगोडा से भी प्रेरित है। इसमें लगभग 370 जटिल नक्काशीदार लकड़ी के खंभे हैं। मस्जिद की सबसे खास बात यह है कि इसमें एक बार में लगभग 33,333 लोग बैठ सकते हैं।

#3

मुगल गार्डन

अगर आप प्रकृति के बीच शांतिपूर्ण समय बिताना पसंद करते हैं तो आपको श्रीनगर के मुगल गार्डन की सैर जरूर करनी चाहिए। मुगल गार्डन मुगल काल के दौरान निर्मित चश्मा शाही, निशांत गार्डन, शालीमार गार्डन आदि सहित कई उद्यानों का एक सुंदर संयोजन है। इन उद्यानों की योजना मुगल सम्राट अकबर ने बनाई थी और यह अद्भुत फारसी शैली की वास्तुकला को दर्शाता है। इस गार्डन में जाने के बाद पर्यटकों को स्वर्ग के जैसा अहसास होने लगता है।

#4

खीर भवानी मंदिर

अगर आपको दर्शनीय पर्यटक स्थल जाना पसंद है तो श्रीनगर में मौजूद खीर भवानी मंदिर आपके लिए आदर्श स्थान हो सकता है। देवी खीर भवानी को समर्पित इस मंदिर में अक्सर कश्मीरी पंडित आते हैं। महाराजा प्रताप सिंह द्वारा 1912 में निर्मित इस मंदिर में एक वॉटर फॉल्स भी है, जिसके बारे में ऐसा कहा जाता है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं के संपर्क में आने से काला हो जाता है।

#5

हजरतबल

कश्मीर में स्थित हजरतबल एक मुस्लिम तीर्थस्थल है। सुरम्य डल झील के तट पर स्थित इस मस्जिद में पैगंबर मोहम्मद का मोई-ए-मुक्कादास नामक एक अवशेष है, जो मूल रूप से उनकी दाढ़ी का एक बाल है। यह मस्जिद सफेद संगमरमर से बनी है और माना जाता है कि शुरू में यह सुख घर थी और बाद में इसका इस्तेमाल नमाज अदा करने के लिए किया जाने लगा। डल झील के पास होने से इसकी खूबसूरती देखते ही बनती है।