हाथों को मॉइश्चराइज और मुलायम बनाए रखने में मदद कर सकते हैं ये पांच स्क्रब
चेहरे को निखारने के लिए लोग न जाने क्या कुछ नहीं करते हैं, लेकिन वे हाथ जैसे शरीर के अन्य अंगों पर ध्यान देना भूल जाते हैं। हाथों को भी अतिरिक्त देखभाल की जरूरत होती है। ऐसा न करने पर हाथों पर डेड स्किन सेल्स या फिर कालापन आ सकता है। हालांकि, आप चाहें तो कुछ होममेड स्क्रब का इस्तेमाल करके हाथों को खूबसूरत बना सकते हैं। चलिए फिर इन्हें बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका जानते हैं।
जैतून के तेल और चीनी का स्क्रब
चीनी त्वचा को एक्सफोलिएट करने में मददगार है, जबकि आवश्यक फैटी एसिड से भरपूर जैतून का तेल त्वचा को मॉइश्चराइज करने में सहायक है। ऐसे में इन दोनों से बना स्क्रब हाथों के लिए लाभदायक है। स्क्रब बनाने और लगाने का तरीका: आधा कप चीनी में एक बड़ी चम्मच जैतून का तेल और लैवेंडर ऑयल की 10-15 बूंदें मिलाएं, फिर इस मिश्रण से अपने हाथों की दो मिनट तक मसाज करें। अब हाथों को हल्के गर्म पानी से धो लें।
एप्सम सॉल्ट और नारियल के तेल का स्क्रब
एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर नारियल का तेल हाथों को पोषण प्रदान करने में सहायक है, जबकि एप्सम सॉल्ट डेड स्किन सेल्स को हटाता है। स्क्रब बनाने और लगाने का तरीका: एक कप एप्सम सॉल्ट में एक कप नारियल का तेल मिलाएं और फिर इसमें किसी भी एसेंशियल ऑयल की तीन-चार बूंदें और विटामिन-E ऑयल मिलाएं। इसके बाद गीले हाथों पर इस मिश्रण से 20 मिनट तक स्क्रब करने के बाद उन्हें पानी से धो लें।
बादाम और शहद का स्क्रब
बादाम का पाउडर हाथों की गंदगी को अच्छी तरह साफ करने और शहद इन्हें मुलायम बनाए रखने में काफी मदद कर सकता है। इसलिए इनका मिश्रण एक बेहतरीन हैंड स्क्रब साबित हो सकता है। स्क्रब बनाने और लगाने का तरीका: एक चौथाई कप बादाम के पाउडर में एक चम्मच शहद और आवश्यकतानुसार दूध मिलाएं। अब मिश्रण को अपने हाथों पर लगाकर हल्के हाथों से मलें और दो मिनट के बाद अपने हाथों को हल्के गर्म पानी से धो लें।
शहद और नींबू का स्क्रब
यह शहद और नींबू का स्क्रब आपके हाथों को एक्सफोलिएट और मॉइश्चराइज करेगा और कुछ ही समय में इनकी रंगत को भी ठीक कर देगा। स्क्रब बनाने और लगाने का तरीका: आधा कप एप्सम सॉल्ट में दो बड़ी चम्मच नारियल का तेल और थोड़ी चीनी मिलाएं। इसके बाद इसमें थोड़ा शहद और ताजा नींबू का रस मिलाएं। अब इस मिश्रण को अपने हाथों पर लगाएं और धोने से पहले कुछ मिनट के लिए हल्के हाथों से मसाज करें।
ब्राउन शुगर और विटामिन-E ऑयल का स्क्रब
विटामिन-E ऑयल एंटी-ऑक्सीडेंट गुणों से समृद्ध होता है, जो हाथों को पोषण प्रदान के साथ उन्हें सूरज से होने वाली क्षति से बचा सकता है। इसी तरह ब्राउन शुगर हाथों को एक्सफोलिएट कर सकती है। स्क्रब बनाने और लगाने का तरीका: एक कटोरी में दो बड़ी चम्मच दानेदार ब्राउन शुगर और विटामिन-E ऑयल की पांच-छह बूंदें मिलाएं और फिर इस मिश्रण से अपने हाथों की कुछ मिनट मसाज करें। इसके बाद हाथों को हल्के गर्म पानी से धो लें।