हर दुल्हन को पता होने चाहिए ये आसान और असरदार हैक, शादी के दिन आएंगे काम
शादी के दिन हर दुल्हन बेहद सुंदर दिखना चाहती है और बिना किसी चिंता के समारोह का आनंद लेना चाहती है। हालांकि, इतने खास और जरूरी अवसर पर कई तरह के काम और रस्में होती हैं, जिनके दौरान छोटी-मोटी परेशानियां हो सकती हैं। दुल्हन का मेकअप खराब हो सकता है, दुप्पटा उतर सकता है या तबियत बिगड़ सकती है। इन समस्याओं से बचने के लिए हर दुल्हन को ये आसान शादी के टिप्स और हैक्स जरूर आजमाने चाहिए।
एक पर्स में मेकअप के उत्पाद रख लें
शादी के दिन सभी दुल्हनें पार्लर में जा कर तैयार होती हैं और उनके चेहरे पर लगा मेकअप भी पार्लर वाले लोगों का ही होता है। हालांकि, शादी की रस्में होते-होते मेकअप हल्का होने लगता है, लिपस्टिक हटने लगती है और चमक कम होने लगती है। ऐसे में आपको एक पर्स में अपने रोजाना इस्तेमाल होने वाले मेकअप उत्पाद रख लेने चाहिए। उसमें लिपस्टिक, आई लाइनर, आई लैश ग्लू, हाईलाइटर, ब्लश और बिंदी रख लें।
एक इमरजेंसी किट तैयार कर लें
शादी के दिन हर दुल्हन के पास एक इमरजेंसी किट जरूर होनी चाहिए। इस किट में वो सारा सामान रखा होना चाहिए, जिसकी आपको शादी के दिन जरूरत पड़ सकती है। अपनी इमरजेंसी किट में ढेर सारी सेफ्टी पिन, चिमटियां, कपड़ों वाला टेप, ब्लोटिंग पेपर, सिलाई का सामान और दाग मिटाने वाली स्टिक रखें। इसके अलावा, आपको इसमें टॉफी, मिंट और जरूरी दवाइयां भी रख लेनी चाहिए, जिन्हें आप तबियत बिगड़ने पर तुरंत खा सकें।
बालियों और मांग टीके पर टेप लगा लें
अगर आपने जो बालियां पहनी हैं, वो बेहद भारी और बड़ी हैं, तो उन्हें सपोर्ट प्रदान करने के लिए कानों के पीछे टेप लगाएं। इससे उनका भार टेप पर चला जाएगा और आपके कान लटकेंगे नहीं। आप इसके लिए मेडिसिन टेप, बैंड एड और बालियों वाले टेप का प्रयोग कर सकती हैं, जो बाजार में आसानी से उपलब्ध रहता है। इसके अलावा, मांग टीके को जगह पर रखने के लिए उसके पीछे भी टेप लगाएं।
परफ्यूम और टिशू पेपर भी साथ रखें
शादी के दिन दुल्हनों को जेवर, भारी कपड़े और दुपट्टे पहनने पड़ते हैं, जिनमें पसीना निकलना लाजमी होता है। साथ ही, इतने खास दिन पर दुल्हनें घबरा जाती हैं, जिसके कारण पसीना आने लगता है। पसीना आने से आपका मेकअप खराब हो सकता है और आपके पास से दुर्गंध आ सकती है। इन समस्याओं से बचने के लिए आपने पास टिशू पेपर रखें, जिससे आप पसीना पोछ सकें। अपना परफ्यूम भी लेकर जाएं और उसे थोड़ी-थोड़ी देर पर इस्तेमाल करें।