हाथ और पैर की उंगलियों का कालापन दूर करने में सक्षम हैं ये घरेलू नुस्खे
क्या है खबर?
अधिक समय तक धूप में रहने से सिर्फ चेहरा ही नहीं बल्कि हाथ और पैरों की उंगलियां भी प्रभावित होती हैं। दरअसल, धूप के कारण ये काली पड़ जाती हैं।
धूप में बाइक या स्कूटी चलाने वाले लोगों को इस समस्या का सबसे ज्यादा सामना करना पड़ता है।
अगर आप भी इस समस्या से परेशान है तो कुछ घरेलू नुस्खे अपनाकर आप इस समस्या से राहत पा सकते हैं। चलिए ऐसे ही कुछ घरेलू नुस्खे जानते हैं।
#1
बेसन, नींबू, शहद और दही का मिश्रण लगाएं
हाथ और पैर की उंगलियों के कालेपन को दूर करने में बेसन, नींबू, शहद और शहद का मिश्रण काफी मदद कर सकता है।
इसके लिए पहले एक कटोरी में दो बड़ी चम्मच बेसन, एक बड़ी चम्मच नींबू का रस, एक बड़ी चम्मच शहद, एक चुटकी हल्दी और एक बड़ी चम्मच दही मिलाएं।
अब इस पेस्ट को प्रभावित उंगलियों पर लगाएं और जब यह अच्छे से सूख जाए तो उंगलियों को पानी से धो लें।
#2
नींबू के रस और चीनी का स्क्रब करें इस्तेमाल
नींबू के रस और चीनी के स्क्रब का इस्तेमाल करने से भी हाथ और पैर की उंगलियों का कालापन दूर किया जा सकता है।
इसके लिए पहले एक कटोरी में एक चम्मच नींबू का रस और थोड़ी चीनी मिलाएं और इससे अपनी प्रभावित उंगलियों को 5-10 मिनट तक रगड़ें। इसके बाद उंगलियों को ठंडे पानी से धो लें और फिर इन्हें तौलिये से पोंछकर इन पर मॉइश्चराइजर लगा लें।
हफ्ते में तीन-चार बार इस स्क्रब का इस्तेमाल करना फायदेमंद है।
#3
एलोवेरा भी है प्रभावी
एलोवेरा कई ऐसे गुणों से समृद्ध होता है जो त्वचा की रंगत को निखारने में मदद कर सकते हैं।
इसके लिए पहले पौधे से एलोवेरा के एक पत्ते को काटकर उसका जेल निकाल लें। अब इस जेल को अपने हाथ और पैर की काली उंगलियों पर लगाकर 10-15 मिनट तक छोड़ दें और फिर थोड़ी देर बाद उन्हें पानी से धो लें।
अच्छे परिणाम के लिए रोजाना दिन में कम से कम दो बार इस प्रक्रिया को दोहराएं।
#4
जैतून के तेल और चीनी का मिश्रण करेगा मदद
यह घरेलू नुस्खा मृत कोशिकाओं को निकालकर त्वचा की रंगत को निखारता है।
इसके लिए पहले एक कटोरी में दो चम्मच जैतून का तेल और दो-तीन चम्मच चीनी मिलाएं। अब अपने हाथ और पैर की उंगलियों को पानी से हल्का सा साफ करके यह मिश्रण लगाएं और इससे एक-दो मिनट के लिए उंगलियों पर स्क्रब करें।
अब लगभग पांच मिनट के लिए उंगलियों को ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद इन्हें गुनगुने पानी से धो लें।