
बच्चे को कान के संक्रमण से राहत दिलाने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे
क्या है खबर?
अगर बच्चा रोते हुए अपने कान पकड़े या फिर खींचता रहे तो हो सकता है कि उसके कान में दर्द हो। यह दर्द बच्चे को संक्रमण के कारण हो सकता है।
हालांकि छोटे बच्चे के कान बहुत संवेदनशील होते हैं, इसलिए संक्रमण का इलाज तभी करें जब इस बात की पुष्टि हो जाए कि वह कान के संक्रमण से ही पीड़ित है।
आप छोटे बच्चे के कान के संक्रमण को दूर के लिए कुछ घरेलू नुस्खे आजमा सकते हैं।
#1
कान की गर्म सिकाई करें
अगर संक्रमण के कारण आपके बच्चे के कान में काफी दर्द है तो गर्म सिकाई की मदद से इसे दूर किया जा सकता है।
राहत के लिए हॉट पैड से बच्चे के कान की सिकाई करें।
अगर हॉट पैड न हो तो गैस पर तवे को गर्म करें और फिर एक सूती कपड़े की कई तह बनाकर उसे गर्म तवे से लगाएं। इसके बाद इससे बच्चे के कान की सिकाई करें।
इससे बच्चे को काफी आराम मिलेगा।
#2
लहसुन का करें इस्तेमाल
बच्चे के कान में हुए संक्रमण से राहत दिलाने में लहसुन भी काफी मदद कर सकता है।
इसके लिए लहसुन की एक या दो कली को थोड़े से तिल के तेल या फिर सरसों के तेल में गर्म कर लें और फिर इसे ठंडा होने दें।
जब यह ठंडा हो जाए तो इयरबड की मदद से बच्चे के कान में यह तेल लगाएं।
ऐसा लगातार कुछ दिनों तक करते रहने से बच्चे के कान में हुआ संक्रमण छूमंतर हो जाएगा।
#3
जैतून का तेल भी है प्रभावी
बच्चे को कान के संक्रमण से छुटकारा दिलाने के लिए जैतून के तेल का इस्तेमाल सबसे प्रभावी घरेलू उपचारों में से एक है।
लाभ के लिए पहले जैतून के तेल को हल्का गर्म कर लें। इसके बाद इसे संक्रमण से प्रभावित कान में इयरबड की मदद से धीरे-धीरे लगाएं।
ध्यान रखें कि तेल अधिक गर्म नहीं होना चाहिए क्योंकि इससे बच्चे के कान के परदे को नुकसान पहुंच सकता है।
#4
तुलसी से मिलेगी राहत
बच्चे के कान में हुए संक्रमण को दूर करने के लिए तुलसी का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट गुण मौजूद होते हैं जो त्वचा की अशुद्धियों को दूर कर गहराई से साफ करने में सहायक हैं।
इसके लिए कुछ तुलसी की पत्तियों को पीसें और फिर निचोड़कर इनका रस निकालें। अब इस रस की एक बूंद बच्चे के कान में डालें।
ऐसा लगातार कुछ दिनों तक करते रहने से बच्चे को कान के संक्रमण से राहत मिलेगी।