घनी और खूबसूरत आइब्रो चाहती हैं तो इन टिप्स की मदद से पाएं
घनी और खूबसूरत शेप वाली आइब्रो न सिर्फ आंखों बल्कि चेहरे की नूर को भी बढ़ाने का काम करती हैं। काली घनी माउंटेन शेप आइब्रो सभी महिलाओं का सपना होती हैं लेकिन काफी कोशिश के बाद उनकी ये ख्वाहिश अधूरी रह जाती है। इसलिए आज हम कुछ ऐसी टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनको फॉलो करने से हर महिला अपनी आइब्रो को घना और खूबसूरत बन सकती हैं और अपने चेहरे के नूर को दोगुना कर सकती हैं। आइए जानें।
पोमेड अप्लाई करें
अगर बचपन से ही आपकी आइब्रो हल्की और पतली हैं तो परेशान न हों, क्योंकि आप पोमेड (मेकअप प्रोड्क्ट) की मदद से अपनी आइब्रो को मोटा और घना दिखा सकती हैं। बस इसके लिए आपको एक हार्ड ब्रिस्ल्स वाले एंगल्ड ब्रश की मदद से अपनी आइब्रो के बिना बाल पार्ट में पोमेड को हल्के हाथों से लगाएं। ज्यादा मात्रा में पोमेड को लगाते हुए हल्के हाथ से फीदर लाइक स्ट्रोक्स दें। ध्यान रखें कि प्रोड्क्ट आइब्रो के बाहर न लगे।
जेल बेस साबुन का ब्रश पर लगाने का तरीका
एक जेल बेस सोप तकनीक की मदद से आप अपनी आइब्रो को घना बना सकती हैं। बस इसके लिए आप किसी भी तरह का सेंसिटिव साबुन का इस्तेमाल कर सकती हैं। लेकिन सबसे पहले साबुन के ऊपर दो-चार बूंद पानी डालकर गीला कर लें, जिससे इसको अप्लाई करने में आपको आसानी रहे। अब एक स्पूली ब्रश की मदद से सोप की उपर की लेयर को धीरे से रगड़कर ब्रश पर ऐसे लगाएं, जिससे ब्रश पर साबुन अच्छे से लग जाएं।
जेल बेस साबुन का आइब्रो पर ऐसे करें इस्तेमाल
जब आप जेल बेस साबुन को अपने ब्रश में लगा लें तब उसकी मदद से अपनी आइब्रो के बालों में तब तक अपवर्ड स्ट्रोक देते रहें, जब तक आपकी आइब्रो शेप में न आ जाएं। लेकिन ध्यान रखिए ये स्ट्रोक थोड़े स्लेन्टिंग मोशन में देने होते हैं। जैसे ही आपको मनचाही शेप मिल जाए, अपनी फिंगर्स की मदद से अपनी ब्रोस को प्रेस करके बराबर सेट कर लें। इसके लिए आप यूट्यूब की किसी वीडियो से आईडिया ले सकती हैं।
आइब्रो के स्किनी हिस्से पर लगाएं कंसीलर
जेल बेस साबुन की प्रक्रिया के बाद अपनी आइब्रो के पास वाले स्किनी हिस्से पर कंसीलर लगाएं। इसके लिए आप किसी फ्लैट ब्रश का यूज कर सकती हैं। इससे आइब्रो पर लगाए गए एक्स्ट्रा प्रोडक्ट्स हाइड हो जाएंगे और आपकी आइब्रो की शेप भी हाईलाइट हो जाएगी। अंत में, आइब्रो के नीचे थोड़ा सा हाईलाइटर लगाकर ब्रो को आर्च शेप दें।