आपके कई कामों को आसान बना देंगे सूखी साबुत लाल मिर्च से जुड़े ये हैक्स
आमतौर पर सूखी साबुत लाल मिर्च का इस्तेमाल खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए किया जाता है। हालांकि क्या आप जानते हैं कि खाने का जायका बढ़ाने के अलावा सूखी साबुत लाल मिर्च का इस्तेमाल अन्य कई कामों के लिए भी किया जा सकता है। आइए आज हम आपको सूखी साबुत लाल मिर्च से जुड़े कुछ बेहतरीन हैक्स के बारे में बताते हैं जिनके बारे में जानकर आप यकीनन हैरान रह जाएंगे।
अनाज से दूर करें कीड़े
अगर आपके आटे, चावल या छोलों में कीड़े पड़ गए हैं तो उन्हें दूर करने के लिए आप सूखी साबुत लाल मिर्च का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए इन अनाजों के डिब्बे में पांच से छह सूखी साबूत लाल मिर्च डालकर रख दें। दरअसल, सूखी साबूत लाल मिर्च की महक काफी तेज होती है जो कीड़ों को सहन नहीं होती है और वे इसके कारण अनाज को छोड़ देते हैं।
दही जमाने में करती है मदद
आप चाहें तो सूखी साबुत लाल मिर्च का इस्तेमाल घर पर बढ़िया दही जमाने के लिए भी कर सकते हैं। इसके लिए पहले आवश्यकतानुसार दूध उबालें और फिर उसे थोड़ा ठंडा होने दें। जब यह गुनगुना हो जाए तो इसमें दो से तीन सूखी साबुत लाल मिर्च डालकर दही के बर्तन को प्लेट से ढक दें। दरअसल, सूखी साबुत लाल मिर्च में लैक्टोबैसिलस नामक बैक्टीरिया होता है जो दही जमाने में मदद कर सकता है।
कपड़ों से दूर करें नमी
सर्दी का मौसम नजदीक है और ऐसे में कपड़ों में नमी आना आम बात है, लेकिन इसके कारण कपड़ों में फफूंदी पनप सकती है। इसलिए कपड़ों से नमी को दूर करना जरूरी है और इसके लिए भी आप सूखी साबुत लाल मिर्च का इस्तेमाल कर सकते हैं। राहत के लिए कपड़ों की अलमारी में सूखी साबुत लाल मिर्च रख दें। इससे कपड़ों में मौजूद नमी अपने आप ही दूर हो जाएगी।
चींटियों से छुटकारा पाने का तरीका
अगर आपके घर में बहुत ज्यादा चीटियां हो गई हैं तो उन्हें घर से भगाने के लिए आप सूखी साबुत लाल मिर्च का इस्तेमाल कर सकते हैं। जहां आपको चींटियां दिखें, वहां सूखी साबुत लाल मिर्च के पाउडर से एक लाइन बना दें। ऐसा करने से कुछ ही समय में चींटियां उस स्थान से भाग जाएंगी क्योंकि चींटियों के शरीर पर इससे जलन होने लगती है।