लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप के दौरान न करें ये गलतियां, हो सकता है नुकसान
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप के दौरान दो लोगों के बीच आमतौर पर वीडियो कॉल, फोन कॉल, ईमेल और व्हाट्सऐप जरिए रिश्ता कायम रहता है। ऐसे में कपल्स को कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए क्योंकि एक भी गलती रिश्ते के टूटने या फिर धोखा मिलने का कारण बन सकती है। आइए आज आपको कुछ ऐसी गलतियों के बारे में बताते हैं जिनसे लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप वाले कपल्स को बचना चाहिए।
पर्सनल डिटेल शेयर करने में जल्दबाजी न करें
अगर आप किसी के साथ लॉन्ग रिलेशनशिप में आ गए हैं तो इसका ये मतलब कतई भी नहीं है कि आप एकदम से अपनी सारी डिटेल उसके साथ शेयर करने लग जाएं। किसी तरह की कोई जल्दबाजी न दिखाएं। बेहतर होगा कि आप पहले अपने सामने वाले को अच्छे से जानें और हो सके तो उससे ज्यादा से ज्यादा बात करके उसके बारे में जानकारी इकट्ठा कर लें। इसके बाद ही धीरे-धीरे अपने रिश्ते को आगे बढ़ाएं।
पैसे देने या लेने से बचें
आमतौर पर लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप के दौरान बातें वीडियो कॉल, फोन कॉल और कई तरह के सोशल मीडिया ऐप्स के जरिए होती हैं। ऐसे में बेहतर होगा कि आप अपने पार्टनर से पैसों का कोई भी लेन-देन करने की गलती न करें। दरअसल, कई लोग प्यार में इतना डूब जाते हैं कि वे भूल जाते हैं कि सामने वाला शख्स उनके पैसे लेकर भाग सकता है, इसलिए आप ऐसा कुछ करने से बचें।
बात करें लेकिन हर समय नहीं
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप के दौरान हर समय अपने पार्टनर से बात करते रहना भी गलत है। भले ही आप बहुत ज्यादा खाली हैं और आपके पास ज्यादा काम नहीं है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप अपने पार्टनर से हर समय बात करते रहें। खासकर नए रिलेशनशिप में ऐसा करने से जल्द ही रिश्ता टूटने की संभावना होती है क्योंकि हर व्यक्ति को अपना पर्नसल स्पेस चाहिए होता है, इसलिए बात करें लेकिन हर समय नहीं।
फोटो और वीडियो शेयर करना भी है गलत
यह भी लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप के दौरान की जाने वाली गलती हो सकती है। दरअसल, कई लोग लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप के दौरान अपनी तस्वीरें और वीडियो अपने पार्टनर को भेजने लग जाते हैं, लेकिन यह सही नहीं है। बिना पार्टनर को अच्छे से जाने अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर नहीं करनी चाहिए क्योंकि हो सकता है कि सामने वाला शख्स इनका गलत तरीके से इस्तेमाल करें, इसलिए ऐसा कुछ करने से बचें।