Page Loader
भूल से भी चेहरे पर न करें इन चीजों का इस्तेमाल, पड़ सकता है भारी

भूल से भी चेहरे पर न करें इन चीजों का इस्तेमाल, पड़ सकता है भारी

लेखन अंजली
Sep 03, 2020
06:00 pm

क्या है खबर?

बहुत से लोग चेहरे की समस्याओं से निजात पाने के लिए न जाने कितनी तरह के घरेलू नुस्‍खों का इस्तेमाल करते हैं। इन घरेलू नुस्‍खों से फायदा तो मिलता है, लेकिन कई बार ये त्वचा को नुकसान के कारण भी बनते हैं। इस हानिकारक प्रभाव का कारण होती हैं इन घरेलू नुस्खों में इस्तेमाल की गईं सामग्रियां। चलिए फिर आज हम आपको कुछ ऐसी ही चीजों के बारे में बताते हैं जिनका चेहरे पर इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

#1

नींबू का न करें इस्तेमाल

चेहरे पर कभी भी नींबू का इस्तेमाल करने की गलती न करें क्योंकि इसका PH (पावर ऑफ हाइड्रोजन) लेवल काफी अधिक होता है जिससे चेहरे की कोमल त्वचा पर रैशेज पड़ने का खतरा बना रहता है। साथ ही नींबू सभी प्रकार की त्वचा के लिए सही नहीं होता है। लेकिन अगर आप नींबू का इस्तेमाल करना भी चाहते हैं तो इसे सीधे चेहरे पर न लगाएं बल्कि इससे कोई फेसपैक बनाते हुए उसका चेहरे पर इस्तेमाल करें।

#2

सिरका त्वचा के लिए है नुकसानदायक

इस सूची में सिरका भी शामिल है क्योंकि सिरका काफी एसिडिक प्रभाव का होता है और इसका इस्तेमाल करने से त्वचा न सिर्फ रूखी दिखने लग जाती है, बल्कि उस पर रैशेज भी पड़ जाते हैं। सिरका तब ज्‍यादा नुकसान पहुंचाता है, जब ये काफी पुराना हो गया हो। इसलिए सिरके का इस्‍तेमाल करने से बचें क्योंकि यहां बात त्वचा की है जिसको लेकर कोई भी रिस्क नहीं लिया जा सकता।

#3

गर्म पानी के इस्तेमाल से भी बचें

सुनने में भले ही आपको अजीब लगे लेकिन चेहरे को धोने के लिए कभी भी गर्म पानी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि इसके कारण आपको कई त्वचा संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। गर्म पानी से चेहरा धोने पर चेहरे की प्राकृतिक नमी खो जाती है और चेहरा रूखा और बेजान नजर आने लगता है। इसलिए बेहतर होगा कि चेहरे को धोने के लिए आप हमेशा ठंडे पानी का ही इस्तेमाल करें।

#4

नीम या ग्रीन टी का इस्‍तेमाल न करें

इस बात को बिल्कुल भी नकारा नहीं जा सकता है कि संवेदनशील त्वचा की देखभाल करते समय काफी चीजों का ध्यान रखना पड़ता है क्योंकि कब कौन-सी चीज त्वचा को नुकसान पहुंचा दें, इसका पता नहीं चलता। इसलिए अगर आपकी त्‍वचा संवेदनशील है तो आप चेहरे पर नीम या ग्रीन टी का इस्‍तेमाल न करें क्‍योंकि इनका इस्‍तेमाल करने पर आपकी त्‍वचा पर दाने आ सकते हैं और साथ ही आपकी त्‍वचा ज्‍यादा रूखी भी हो सकती है।